मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुटेला में सामुदायिक शौचालय का हाल बेहाल 2021 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य अभी तक पड़ा है अधूरा अधिकारीयों के कार्य शैली पर खड़े हो रहे सवाल पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुटेला में लगभग 2 वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जो अभी भी पेंडिंग पड़ा हुआ है यहां बाहर से देखने से साफ नजर आ रहा है कि सामुदायिक शौचालय का दीवार उठाकर लेंटर करके अधूरा छोड़ दिया गया है ना दरवाजा लगा है ना ही खिड़की अब यह राम भरोसे छोड़ दिया गया है इसका निर्माण कार्य कब पूरा होगा इसकी जानकारी लेने के लिए हमने कुटेला के वर्तमान सरपंच के मुखिया से बात किया तो पता चला कि शौचालय का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था वह बताते हैं कि जो उनके पास फंड था उसको उन्होंने स्कूल की मरम्मत के लिए लगा दिया है आगे कहते है की स्कूल का कार्य जरुरी था इसलिए उसको पहले करा दिया गया है अब जब फंड मिलेगा तो समुदायक शौचालय का कार्य आगे बढ़ाएंगे अब देखना ये होगा की लगभग दो सालो से अधूरा पड़ा यह कार्य कब पूरा होगा और कब जनपद में बैठे अधिकारी इसकी सुध लेते है और कब इससे पूरा कराते है ऐसा लगता है जैसे अधिकारी इससे अभी तक बेखबर है और आंख बंद करके कार्य करा रहे है बहर हाल अब देखना होगा की ये कब तक पूरा होता है और आम लोगो को कब उपयोग के लिए उपलबध्ध होती है ?