CG स्कूल टाइमिंग BREAKING: तेज गर्मी की वजह से स्कूल संचालन का समय बदला.... आदेश जारी.... स्कूली शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन....
school timing scorching heat operating time school educational institutions changed order issued




School time change बालोद। तपती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर सुबह स्कूल लगाने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। लगातार पालको व शिक्षक संगठन की ओर से इस संबंध में मांग सामने आ रही थी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने भी इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर सुबह स्कूल लगाने की मांग की थी तो वही मार्च के अंतिम हफ्ते बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया और जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल ने आदेश जारी कर दिया है।
जिसमें सभी स्कूलों में सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक स्कूल लगाने कहा गया है। सोमवार से शनिवार तक इसी निर्धारित समय में स्कूल लगेंगे। आदेश में फिलहाल हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट ओपन स्कूल परीक्षा जारी होने के कारण परीक्षाओं का समय पूर्व समय सारणी के अनुसार रखा गया है। तो वहीं परीक्षाएं संपन्न होने के बाद वहां भी सुबह 7:30 बजे स्कूल लगाने की बात कही गई है।
तो वही आदेश में प्राइमरी और मिडिल स्कूल को लेकर स्पष्ट सुबह स्कूल लगाने की बात कही गई है। तो ऐसे स्कूल जहां कक्षा दो पाली में संचालित होती है वहां स्कूल संचालन का समय पूर्ववत ही रहने का आदेश दिया गया है। कलेक्टर के अनुमोदन पर उक्त आदेश जारी किया गया। इस आदेश के जारी होने पर शिक्षकों ,बच्चों व पालको ने भी राहत की सांस ली है। 1 अप्रैल से इस नए समय के अनुसार शाला का संचालन होगा। बढ़ते हुए गर्मी के कारण शैक्षणिक समय सारिणी को बदला गया है।