बिग CG न्यूज: पूर्व विधायक का गंभीर आरोप.... महिला डॉक्टर ने पूर्व विधायक से की बदसलूकी.... पूर्व विधायक ने बातचीत का ऑडियो किया जारी.... स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर की दुर्व्यवहार की शिकायत.... सुनिए AUDIO.....

बिग CG न्यूज: पूर्व विधायक का गंभीर आरोप.... महिला डॉक्टर ने पूर्व विधायक से की बदसलूकी.... पूर्व विधायक ने बातचीत का ऑडियो किया जारी.... स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर की दुर्व्यवहार की शिकायत.... सुनिए AUDIO.....


भिलाई। लालबहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला की डॉ अंकिता कावड़े ने पूर्व विधायक अहिवारा साँवला राम डाहरे से बदसलूकी की। पूर्व विधायक डाहरे ने बताया कि मामला मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनरका(मुर्मुन्दा) में विगत 07/05/2021 को सड़क दुघर्टना में श्रीमती स्व मोनिषा कौशल एवं उनके 2 माह की बेटे स्व यस कुमार की मौत हो गई थी।जो एक अनुसूचित जाति की श्रमिक महिला है।जिनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट संबंधित जानकारी लेने के लिए मृतका के पति कालीचरण एवं स्थानीय पार्षद ओमकार मारकंडेय द्वारा लगातार अस्पताल के चक्कर काट रहे थे।

 

 

लेकिन डॉक्टरों के द्वारा उनके परिजनों को गुमराह किया जा रहा था। मृतका के परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पार्षद के साथ पूर्व विधायक को दी। जिसके बाद पार्षद ने लिखित में इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पूर्व विधायक द्वारा मामले से संबंधित डॉक्टर अंकिता कावड़े को फ़ोन लगाया और पूछा की मृतका और उनके बच्चे का पोस्टमार्टम रिपोर्ट  दो माह तक क्यों नही भेजा गया इतना ही सुनते ही डॉक्टर बेकाबू हो गई और उल्टा कहने लगी कि आप कौन होते है।

 

 

दो माह हो गया बोलने वाले, मैं आपको कोई भी उत्तर नही दूंगी आप पुर्व विधायक हो मैं उत्तर देने के लिए जवाबदेही नही हु।और जब उनसे पूछा गया इस रिपोर्ट के बारे में हमे कौन बता पायेगा करके तो उन्होंने सीधा ये कहते हुए अपना फोन रख दिया। कि आप  मुझे दुबारा फ़ोन मत करना।जिसकी शिकायत पूर्व विधायक द्वार स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव,हेल्थ डायरेक्टर नीरज बंछोर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर,,डॉ बालकिशोर से की है।

 

 


पूर्व विधायक डाहरे बोले मेरे द्वारा सिर्फ डॉ से यही पूछा गया कि रिपोर्ट कब तक बन के परिजनों को मिल जायेगा इतने में डॉ मुझसे दुर्व्यवहार करने लगी। जब डॉ द्वारा एक जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार है तो न जाने कितने पीड़ित परिवार ऐसी अव्यवस्था के कारणों से भटक रहे होंगे।यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है मेरी मांग है ऐसे डॉक्टर के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाइये।

 

 

मृतका के पति ने कहा मैंने अपनी धर्मपत्नी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट लाने के लिए लगातार अस्पताल का चक्कर लगाया इसके बाद भी मुझे वहाँ से रिपोर्ट नही मिला और न ही डॉक्टर से किसी प्रकार का आस्वासन मिला।आज दो माह से अधिक समय के बाद भी मुझे रिपोर्ट नही मिला। पार्षद द्वारा कहा गया कि अस्पताल में  मैं स्वयं उनके पति कालीचरण के साथ दो बार गया लेकिन वहाँ डॉक्टर उपस्थित नही थी जब डॉक्टर से इस बात की जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने देखती हूं करके फ़ोन काट दिया।मृतक के परिवार रिपोर्ट के इंतजार में परेशान हो रहे है।