CG- अंतर्राज्यीय 'मीठी जहर गिरोह' के तीन गिरफ्तार: अंधेरी रात में स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठ कर रहे थे ड्रग्स का कारोबार.... नारकोटिक्स सेल की कामयाबी.... नागपुर कनेक्शन का हुआ खुलासा.... शहर के नौजवानों को नशे का आदी बनाकर घोल रहे थे खून में जहर.... 5 लाख की ब्राउन शुगर जब्त.....

Three accused of inter-state sweet poison gang arrested In the dark night drug business sitting under the street lights

CG- अंतर्राज्यीय 'मीठी जहर गिरोह' के तीन गिरफ्तार: अंधेरी रात में स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठ कर रहे थे ड्रग्स का कारोबार.... नारकोटिक्स सेल की कामयाबी.... नागपुर कनेक्शन का हुआ खुलासा.... शहर के नौजवानों को नशे का आदी बनाकर घोल रहे थे खून में जहर.... 5 लाख की ब्राउन शुगर जब्त.....

...

दुर्ग।️ दुर्ग पुलिस एवं नारकोटिक्स सेल ने नशा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की। अन्तर्राज्यीय मीठी जहर गिरोह के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।️ अंधेरी रात में स्ट्रीट लाईट के नीचे बैठ मादक पदार्थ का कारोबार कर रहे थे।️ स्थानीय शातिर बदमाश का नागपुर कनेक्शन का खुलासा हुआ।️ शहर के नौजवानों को नशे का आदी बनाकर खून में जहर घोल रहे थे।️ तीनों आरोपियों से 5,00,000 रूपये किमती ब्राउन शुगर जप्त किया गया।️ घटनास्थल पर फॉरेंसिक वैज्ञानिक डॉ ० पटेल द्वारा मादक पदार्थ की पहचान कि गई।️ 27 ग्राम घातक मादक पदार्थ की 265 पुड़िया जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा नागपुर महाराष्ट्र से जहरीले घातक मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को 5,00,000 रुपये किमती ब्राउन शुगर सहित पकड़ने में सफलता मिली है। 

दिनांक 20.02.2022 को पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि नागपुर मोमिनपुरा बकरा मंडी , फुटबॉल ग्राउंड का मोहम्मद वाहिद बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लाकर उरला निवासी शातिर शराब तस्कर पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार और प्रिंस उर्फ गौतम महार के साथ मिलकर अवैध व्यापार कर शहर के नौजवानों के जिंदगी से खिलवाड़ कर नशे का आदी बनाकर अवैध लाभ कमा रहे है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर आवश्यक दिशा - निर्देश प्राप्त कर आरोपियों को निकल " भागने की संभावना को ध्यान में रखकर प्रभावी घेराबंदी कर शिवपारा तालाब किनारे बिजली पोल रोशनी के नीचे नशे का जहरीला करोबार करने बैठे अर्न्तराज्यीय गिरोह के तीनों आरोपियों को पकड़ा गया।

एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अर्न्तगत घटनास्थल पर विधिवत् पूछताछ तलाशी , जप्ती की कार्यवाही की गई। मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की पहचान एफएसएल यूनिट वैज्ञानिक अधिकारी डॉ ० मोहन पटेल द्वारा घटनास्थल पर प्रारंभिक परीक्षण कर किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 265 पुड़िया में 265 ग्राम ब्राउन शुगर बिकी रकम नगदी 4,000 रूपये जुमला किमती 5,00,000 रूपये जप्त कर घटनास्थल पर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध स्वापक औषधीऔर मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 21 ( b ) 27 ( a ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

आरोपी- 

1. मोहम्मद वाहिद उर्फ शहबाज पिता मोहम्मद रसीद उम्र 23 साल निवासी बकरामंडी फुटबॉल ग्राउंड , मोमिनपुरा नागपुर महाराष्ट्र।
2. पृथ्वी सिंह उर्फ सोनू सरदार पिता स्व ० भपेन्द्र सिंह उम्र 33 साल निवासी श्याम वेल्डिंग दुकान के सामने लोधी पारा उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग।
3. प्रिंस उर्फ गौतम महार पिता खेम लाल महार उम्र 23 साल निवासी शिवपारा तुलसी चौक के नीचे थाना दुर्ग जिला दुर्ग है।