CG 39 हाथियों का उत्पात VIDEO: एक साथ 39 हाथियों को गांव के पास देख लोगों का दहल गया दिल.... 3 घरों को तोड़ा.... 25 किसानों की फसलों को रौंदा दिया.... सुबह घंटों नदी में नहाते रहे.... देखें VIDEO......




कोरिया। खडग़वां वनपरिक्षेत्र के देवाडांड़ बीट क्षेत्र में 39 हाथियों ने एक बार फिर से 3 घरों को तोड़ दिया है। वहीं 25 किसानों की फसलों को रौंद दिया है। इसके बाद सुबह बेलकामार जंगल से लगे नदी में घंटों नहाते रहे। ग्रामीणों ने उन्हें काफी खदेड़ना का प्रयास किया। इसके बावजूद हाथियों का दल अब भी बेलकामार के जंगल में ही मौजूद है। एक साथ गांव में 39 हाथियों को देख ग्रामीण दहशत में हैं। उनके बीच जान-माल का खतरा बना हुआ है।
वन अमला हाथी प्रभावित गांवों में तैनात है और हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। इन्हीं 39 हाथियों ने 4 दिन पहले जिले में 20 किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था। झुंड पिछले 11 दिनों से जिले के अलग-अलग जंगलों में घूम रहा है। कटघोरा वनमण्डल से 39 हाथियों के दल ने कोरिया में पहुंचकर पहले रात को ग्राम कटकोना में 2 घर तोड़े और १५ किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया था।
वहीं मंगलवार की रात को देवाडांड़ बीट के कक्ष क्रमांक बिरनीडांड़, बेलकामार, मंगोरा व तेंदूडोल में 3 मकानों को तोड़ दिया। हाथियों का दल देवाडांड़ बीट के कक्ष क्रमांक 624 में विचरण कर रहा है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने, हाथियों को किसी प्रकार से छेड़छाड़ नहीं करने, हाथियों से दूरी बनाए रखने की समझाइश दी गई है। वन अमले ने हाथियों के दल को ग्राम सलका, फुनगा, महादेवपाली, मेण्ड्रा, नेवरी व कोड़ा की ओर जाने का अनुमान लगाया है।
देखें वीडियो