लेडी कांस्टेबल से गैंगरेप: सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती.... बर्थडे पार्टी में महिला कॉन्स्टेबल को बुलाकर गैंगरेप.... VIDEO बना कर रहा ब्लैकमेल.... मां-बेटे गिरफ्तार......

लेडी कांस्टेबल से गैंगरेप: सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती.... बर्थडे पार्टी में महिला कॉन्स्टेबल को बुलाकर गैंगरेप.... VIDEO बना कर रहा ब्लैकमेल.... मां-बेटे गिरफ्तार......

नयाभारत डेस्क। बर्थडे पार्टी में बुला महिला कांस्टेबल के साथ गैंग रेप के मामले में पुलिस मामला दर्ज कर एक्टिव मोड में आ गई। पुलिस ने 1 आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार हैं। महिला कांस्टेबल की आरोपी से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। एमपी के नीमच में एक महिला कांस्टेबल के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मनासा स्थित पवन के घर पर उसके भाई धीरेंद्र और विजय ने उसके साथ रेप किया और वीडियो भी बना लिया। 


पीड़िता ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। पीड़ित कांस्टेबल की शिकायत में कहा गया है कि जब पवन आया तो उसे अपने साथ हुई घटना के संबंध बताया लेकिन उसने मुझे ही गलत ठहरा दिया। महिला कांस्टेबल ने पवन पर भी रेप करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जब पीड़िता महिला आरक्षक ने पवन की मां से शिकायत की तो उसकी मां निर्मला ने उल्टा लड़की को ही धमकाया कि वह इस मामले में कुछ ना कहें वरना उसके लिए ठीक नहीं रहेगा। जैसे-तैसे महिला आरक्षक वहां से निकली और बाद में उसमें नीमच महिला थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।


मामला महिला कांस्टेबल से जुड़े होने के कारण पुलिस तत्काल एक्टिव मोड में आ गई और पवन तथा उसकी मां निर्मला को गिरफ्तार कर लिया। धीरेंद्र, विजय के साथ उसके फूफा पर भी धारा 376, 376 डी और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की पवन लोहार नाम के एक लड़के से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों वॉट्सएप पर भी बात करने लगे थे। दोनों मिलने लगे थे।