Railway Budget 2022: 400 नई ट्रेनें.... 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें.... 100 गतिशक्ति कार्गो का भी प्लान.... बजट से ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार!..... मेट्रो बुलेट ट्रेन पर होगा सरकार का फोकस....

Railway Budget 2022: 400 नई ट्रेनें.... 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें.... 100 गतिशक्ति कार्गो का भी प्लान.... बजट से ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार!..... मेट्रो बुलेट ट्रेन पर होगा सरकार का फोकस....

...

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रेलवे को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि आगामी तीन सालों में देश में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही मेट्रो बुलेट ट्रेन पर भी सरकार का फोकस होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को देश के आने वाले पच्चीस बरसों का ब्लू प्रिंट बताया है। देश में डिजीटलीकरण का ज़ोर देते हुए दावा किया गया है कि देश में बेहतर दक्षता वाली चार सौ ट्रेनें लाई जाएगी। जो वंदे भारत योजना के तहत होंगी।

आम नागरिकों के लिए घर में नल का पानी पहुँचाने की योजना के लिए साठ हज़ार करोड़ जबकि प्रधानमंत्री आवास के लिए 48 हज़ार करोड़ का ऐलान किया गया है। डिजिटलकरण के लिए ऑनलाइन बिल प्रणाली लागू की जा रही है, इससे भुगतान में देरी कम होगी इस ऑनलाइन बिल प्रणाली का उपयोग सभी केंद्रीय मंत्रालय करेंगे।सेज याने उद्यम और हब के विकास के लिए नए कानून के साथ फिर से लागू किया जाएगा। देश में 2000 किलोमीटर रेल नेटवर्क को स्वदेशी विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी कवच के तहत लाया जाएगा। किसान की फसल का मूल्यांकन करने भू अभिलेख का डिजीटलकरण होगा कीटनाशक और छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

100 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकार आने वाले तीन सालों में 100 गतिशक्ति टर्मिनल डेवलप करेगी. सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर जोर देगी. इसके अलावा सरकार का फोकस मेट्रो सिस्टम को नए इनोवेटिव तरीके से सुधारने पर भी रहेगा. नई तकनीक के जरिए सरकार मेट्रो सिस्टम को तैयार करेगी. इसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा.

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्कीम पर सरकार का जोर रहेगा. इससे सप्लाई चेन को मजबूत किया जाएगा. ये सिस्टम सप्लाई चेन की व्यवस्था में सुधार होगा.