बैंक की बड़ी लापरवाही, गलती से खाते में ट्रांसफर हुए 5 लाख से ज्यादा रुपये, खाता धारक ने कहा पीएम मोदी ने भेजें हैं पैसे,नहीं करूंगा वापस जाने फिर क्या हुआ

बैंक की बड़ी लापरवाही, गलती से खाते में ट्रांसफर हुए 5 लाख से ज्यादा रुपये, खाता धारक ने कहा पीएम मोदी ने भेजें हैं पैसे,नहीं करूंगा वापस जाने फिर क्या हुआ

पटना: बिहार स्थित खगड़िया के ग्रामीण बैंक शाखा बख्तियारपुर के खाताधारक के खाते में बैंक कर्मियों ने गलती करते हुए 5.50 लाख रु ट्रांसफर कर दिए. इससे खाताधारक रंजीत कुमार दास अपने बैंक खाते में पैसे देखकर खुश हो गया. वही खाताधारक ने इसे सरकार से मिली मदद समझकर खर्च भी कर दिया. बैंक अधिकारियों को इस गलती का पता चलने पर उन्होंने खाताधारक शख्स से उक्त पैसे लौटाने को कहा.

 

इस पर रंजीत कुमार ने कहा, यह पैसे मोदी सरकार ने मुझे भेजे हैं, इसलिए मै इन्हें नहीं लौटाऊँगा. रकम वापस नहीं करने पर बैंक अधिकारियों ने पुलिस थाने में उक्त खाताधारक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी .शिकायत को आधार बनाकर पुलिस ने उक्त शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है.

 


जाँच में पुलिस ने पाया कि रंजीत के खाते में बैंक अधिकारियो ने गलती से 5 लाख 50 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिए थे, जिसे रंजीत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रकम को उसे भेजे जाने कि बात सोचकर खर्च कर दिया.