CG- 8 की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा अप्डेट.... हादसे में घायल एक और महिला की हुई मौत….हादसों से दहला CG.... मेला देखने जा रहे 6 महिलाओं की गई जान.... वहीं यहां बाइक सवार 2 युवकों की गई जान.... CM भूपेश बघेल ने किया गहरा दुख प्रकट.... देखें तस्वीरें......
आज की सुबह छत्तीसगढ़ के लिए हादसे की दुखद खबर से रहा है....रायपुर में 6 और जशपुर के 2 कुल 8 लोगकी मौत हुई है आज छत्तीसगढ़ में CM भूपेश ने दुःख जताया है




........ रायपुर: आज की सुबह छत्तीसगढ़ के लिए हादसे की दुखद खबर से रहा है....रायपुर में 6 और जशपुर के 2 कुल 8 लोगकी मौत हुई है आज छत्तीसगढ़ में CM भूपेश ने दुःख जताया है....राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। कार के पलटने से कार में सवार 6 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार सभी मृतक भिलाई के सुभाष नगर की निवासी है। कार में सवार होकर सभी लोग राजिम पुन्नी मेला में शामिल होने जा रहे थे। अभनपुर पहुंचने से पहले केंद्री गांव के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। वहीं कार के पलटने से 6 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के अभनपुर केंद्री के पास कार दुर्घटना में 5 महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। ये महिलाएं भिलाई से राजिम पुन्नी मेले में शामिल होने के लिए जा रही थी। कार के डिवाइडर से टकराने से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। श्री बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
पूरा घटनाक्रम रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री के पास का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज से राजिम में शुरू पवित्र राजिम कुंभ मेला में शामिल होने भिलाई सुभाष नगर की रहने वाली महिलांए जाईलों कार से रवाना हुई थी। कार में 9 महिलांए सवार थी। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार जाईलो कार अभनपुर के पास पहुंची ही थी, तभी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, इस दुर्घटना में जहां 6 महिलओं की मौके पर ही मौत होने की खबर है, वही 3 अन्य महिला सहित चालक को गंभीर चोट आई है, जिन्हे पुलिस की मदद से रायपुर के मेकाहारा हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मामले की सूचना पर पहुंची अभनपुर थाना पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा। बता दें कि आज से राजिम में माघी पुन्नी मेले की शुरूआत हो रही है। आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। तड़के पुण्य स्नान कर भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई।
सड़क दुर्घटना में 2 युवको की मौत
डम्फर से दो बाइक सवारों की ऐसी टक्कर हूई कि दो की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि तीसरे को इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी दुलदुला संतलाल आयाम ने बताया कि डम्फर का एक्सेल टूट गया था इसलिए डम्फर बीच सड़क पर खड़ी थी ।।इसी बीच कुछ लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।इस दरम्यान 2 बाईक सवारो को पता नहीं चल पाया कि यहाँ डम्फर खड़ी है और दोनो बाईक सवार डम्फर से जा टकराये । इस दुर्घटना में 2 लोगो की मौत हो गयी है जबकि तीसरा गम्भीर रूप से घायल है।मृतक दुलदुला क्षेत्र के ही रहने वाले है ।एक मृतक दुलदुला के नोनिया तला का बताया जा रहा है जबकि दूसरा दानीपारा का।मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मृतकों में एक नोनियताला निवासी है जिसका नाम घनश्याम मांझी है पीछे बैठा हुआ आकाश कुमार गंभीर रूप से घायल है दोनों पैर एवम हाथ में गम्भीर चोट आई है इन्हे प्रारम्भिक ईलाज के बाद रायपुर रिफर किया गया है । दूसरा मृतक डा ड टोली का बताया जा रहा है