प्रदेश किसान कल्याण संघ का किसान संगोष्ठी कार्यक्रम आगामी 20 फरवरी को बेमेतरा में होगा संपन्न ..किसानों को करेंगे सम्मानित...=

संदीप दुबे✍️✍️✍️

प्रदेश किसान कल्याण संघ का किसान संगोष्ठी कार्यक्रम आगामी 20 फरवरी को बेमेतरा में होगा संपन्न ..किसानों को करेंगे सम्मानित...=


नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

सुरजपुर  -   किसान कल्याण संघ के तत्वावधान में बेमेतरा जिले के पड़पोड़ा में किसान सम्मान व किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम आगामी 20 फरवरी को किसान कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया है । कार्यक्रम को लेकर किसान कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री सुनील साहू ने उक्त कार्यक्रम में किसानों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है । श्री साहू ने  बताया की  किसान कल्याण संघ के द्वारा जहां किसानों को सम्मानित किया जाएगा वही दूसरी ओर किसानों के साथ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनस्याम यादव व  किसान कल्याण संघ  प्रदेश सचिव  रविकांत राजपूत व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा  बैठकर किसानों के साथ संगोष्ठी की जाएगी जिसमें किसानों के द्वारा कृषि में किस प्रकार की उन्नति हो व किसानों के समस्याओं का निदान कैसे हो इस पर भी चर्चा करने की बात कही है । यही कारण है कि दुर्ग संभाग सहित सरगुजा बिलासपुर से भी किसान कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे है ।