CG- रेप केस में रेलकर्मी गिरफ्तार: शादी से पहले मंगेतर से किया रेप... सगाई कर लगातार बनाता रहा शारीरिक संबंध... गर्भपात भी कराया... कोरोना के चलते कैंसिल हुई शादी तो दूसरी लड़की से तय कर लिया रिश्ता... फिर जो हुआ.......
CG-रेप का आरोपी रेलकर्मी गिरफ्तार: सगाई कर मंगेतर से बनाया संबंध, फिर शादी के लिए दूसरी जगह देखने लगा लड़की.. मंगेतर से रेप का आरोपी गिरफ्तार : कोरोना में टली शादी, मंगेतर से लगातार बनाता रहा शारीरिक संबंध, गर्भपात भी कराया.. अब दूसरी लड़की से कर रहा था शादी, रेलकर्मी गिरफ्तार कोरोना के चलते कैंसिल हुई शादी तो दूसरी लड़की से तय कर लिया रिश्ता, रेलकर्मी गिरफ्तार




Chhattisgarh Crime, railway employee arrested, Fiance raped before marriage
Bilaspur: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी रेलकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। घटना कर आरोपी फरार था। आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र का मामला है। शादी से पहले मंगेतर से रेप किया। कोरोना के चलते कैंसिल हुई शादी तो दूसरी लड़की से रिश्ता तय कर लिया। मंगेतर से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भपात भी कराया। तीन साल पहले सगाई हुई थी। आरोपी रेलवे में पोर्टर के पद पर कार्यरत है।
28 साल का आरोपी राकेश कुमार यादव जांजगीर चांपा के अकलतरा का निवासी है। आरोपी राकेश कुमार यादव के द्वारा विगत 03 वर्षों से शादी की झांसा देकर बहला फुसलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने पर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में उक्त अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एसएसपी पारुल माथुर के निर्देशन एवं एएसपी (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल व सीएसपी पूजा कुमार (भा.पु.से) के मार्ग दर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर आरोपी की पतासाजी कर दबिश देकर पकड़ा गया जिसे 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।