माकड़ी के जिला सहकारी बैंक में आज दिनांक 09/1/2023 दिन सोमवार को एटीएम शिविर का आयोजन हुआ




माकड़ी के जिला सहकारी बैंक में आज दिनांक 09/1/2023 दिन सोमवार को एटीएम शिविर का आयोजन हुआ
कोंडागांव / माकड़ी (नया भारत) : विकासखंड माकड़ी के जिला सहकारी बैंक के ग्राहकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए माकड़ी के जिला सहकारी बैंक द्वारा एटीएम शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भीड़ से बचते हुए ग्राहकों को सही समय पर पैसे निकालने जैसी सुविधा मिल सके।
जिला सहकारी बैंक के मैनेजर ने बताया आज एटीएम का शिविर था जिसमें ढाई सौ किसान आए हुए थे,182 लोगों का फॉर्म भरा गया जिसमें 180 लोगों को एटीएम मिल पाया लाइट बंद होने के कारण दो लोगों को नहीं मिल पाया।