CG Mysterious death: दोहरा हत्याकांड मामला, बजरंग दल कार्यकर्ता व युवती की रहस्यमयी मौत! जांच करेगी SIT, सरकार ने इसलिए लिया यें फैसला…

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हुए बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार व किरण काशी दो लोगों के रहस्यमयी मौत की जांच अब SIT करेगी

CG Mysterious death: दोहरा हत्याकांड मामला, बजरंग दल कार्यकर्ता व युवती की रहस्यमयी मौत! जांच करेगी SIT, सरकार ने इसलिए लिया यें फैसला…
CG Mysterious death: दोहरा हत्याकांड मामला, बजरंग दल कार्यकर्ता व युवती की रहस्यमयी मौत! जांच करेगी SIT, सरकार ने इसलिए लिया यें फैसला…

डेस्क : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हुए बजरंग दल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार व किरण काशी दो लोगों के रहस्यमयी मौत की जांच अब SIT करेगी. इसके लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने 9 सदस्यीय SIT टीम का गठन कर 7 दिनों के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. जिला गठन होने के बाद यह पहला ऐसा मामला है जिस पर उच्च स्तरीय जांच के लिए SIT की टीम गठित की गई है. 

9 सदस्यीय टीम में ये शमिल 

घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज के निगरानी में  विशिष्ट जांच दल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय रायपुर रत्ना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) सरगुजा मनकराम कश्यप, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (रसायन) क्षेत्रीय न्याया. विज्ञान लैब सरगुजा पीएस भगत, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बायोलॉजी) क्षेत्रीय न्याय, विज्ञान लैब सरगुजा एसके सिंह, निरीक्षक जिला सरगुजा दुर्गेश्वरी चौबे, उप निरीक्षक रायपुर दिव्या शर्मा, प्रधान आरक्षी जिला सूरजपुर विशाल मिश्रा, आरक्षी जिला सूरजपुर प्रेम सागर साहू, आरक्षी जिला सरगुजा रमन मंडल शामिल हैं. 

पूरा मामला पढ़िए

जिला मुख्यालय से लगे डूमरखी के जंगल में बीते 26 व 27 मई के दरमियानी रात को बजरंग दल के संयोजक सुजीत स्वर्णकार वी किरण काशी की लाश मिली थी. इसके बाद मुख्यालय में काफी तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. कई दिनों तक शहर में दुकानें बंद रखी गई. साथ ही जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया गया था. 

गुस्साए लोगों ने  कृषि मंत्री एवं स्थानीय विधायक राम विचार नेताम (Ram vichar netam) का पुतला फूंका था. जिसके बाद कृषि मंत्री ने मामले की जांच हेतु पत्र के माध्यम से डिप्टी सीएम Vijay Sharma से मांग की थी.  मामले पर पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. लेकिन इस कार्रवाई से मृतक के परिजन के साथ दल के कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं है. फिलहाल मामले पर एसआईटी की टीम जांच करेगी.