CG - माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी जनप्रतिनिधियों के द्वारा न‌ई एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी...

CG - माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी जनप्रतिनिधियों के द्वारा न‌ई एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी...
CG - माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी जनप्रतिनिधियों के द्वारा न‌ई एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी...

माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी जनप्रतिनिधियों के द्वारा न‌ई एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी 

माकड़ी : कोंडागांव जिले के विकासखंड मुख्यालय माकड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी में 22 अक्टूबर मंगलवार को नई एंबुलेंस का ओपनिंग किया गया । पहले एंबुलेंस के अभाव में सामान्य जनों को बड़ी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु नई एंबुलेंस के आने से लोगों में खुशी है कि अब मरीजों को इससे लाभ मिलेगा। इस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाने से पूर्व श्रीफल फोड़ा गया एवं पूजा की गई ।

एंबुलेंस की ओपनिंग में सरपंच हेमलाल वटी,मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौतम साहू, किसान प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन साहू, जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर दिवेश घरत , एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।