CG- सरपंच और सचिव को नोटिस: स्कूल में छज्जा टूटकर गिरा... लापरवाही बरतने के लिए सरपंच एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी....

Chhattisgarh Show cause notice issued to Sarpanch and Secretary कवर्धा 31 अगस्त 2022। विकासखंड पंडरिया के ग्राम लोखान के प्राथमिक स्कूल के शौचालय का छज्जा टूटकर गिरने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर जनमेजय महोबे में तत्काल संज्ञान में लिया और पंडरिया एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायल बच्चे का उचित उपचार करने के भी निर्देश दिए।

CG- सरपंच और सचिव को नोटिस: स्कूल में छज्जा टूटकर गिरा... लापरवाही बरतने के लिए सरपंच एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी....
CG- सरपंच और सचिव को नोटिस: स्कूल में छज्जा टूटकर गिरा... लापरवाही बरतने के लिए सरपंच एवं सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी....

Chhattisgarh Show cause notice issued to Sarpanch and Secretary

 

कवर्धा 31 अगस्त 2022। विकासखंड पंडरिया के ग्राम लोखान के प्राथमिक स्कूल के शौचालय का छज्जा टूटकर गिरने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर जनमेजय महोबे में तत्काल संज्ञान में लिया और पंडरिया एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायल बच्चे का उचित उपचार करने के भी निर्देश दिए।

 

कलेक्टर महोबे ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर के निर्देश पर पंडरिया एसडीएम द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया और जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिक शाला में पूर्व से निर्मित शौचालय के सामने दरवाजा की ओर ग्राम पंचायत द्वारा छज्जा अभी बनवाया गया था जिसका सैटरिंग 23 अगस्त 2022 को निकाला गया था।सुबह लगभग 9 बजे बच्चे खेल रहे थे। 

 

छज्जा के ऊपर चढ़ गए थे, जिसमें छज्जा गिर गया। ग्राम पंचायत द्वारा उक्त शौचालय में छत ढलाई का निर्णय लिया गया था लेकिन सरपंच द्वारा छत ढलाई न कराकर केवल दरवाजा के ऊपर छज्जा ढलाई कराया था जो कमजोर एवं बेसहीन होने के कारण गिर गया। इस लापरवाही के कारण सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत लोखान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा तत्काल छत ढलाई कराए जाने के निर्देश दिए गए।