समग्र ब्राह्मण परिषद् ने पौधा रोपण कर किया "प्रकृति श्रृंगार"

Samagra Brahmin Parishad nature makeup planting saplings

समग्र ब्राह्मण परिषद् ने पौधा रोपण कर किया
समग्र ब्राह्मण परिषद् ने पौधा रोपण कर किया "प्रकृति श्रृंगार"

रायपुर :- सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर आज समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी सहयोगियों द्वारा मठपारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पौधा रोपण कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर " प्रकृति श्रृंगार" अभियान की शुरुआत की गयी.

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रवक्ता डा.श्रीमती आरती उपाध्याय ने "प्रकृति श्रृंगार" अभियान के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया है कि संगठन स्थापना के बाद से ही विगत चार वर्षों से सावन माह के प्रत्येक सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों एवं विकासखंडों में समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के स्थानीय सहयोगियों द्वारा पौधा रोपण सहित वर्ष पर्यंत उसका संरक्षण किया जाता है.

इस वर्ष आज इस अभियान का श्रीगणेश रायपुर के महराजबंद तालाब के सामने स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपारा में संगठन सहयोगियों द्वारा अशोक एवं बेल के पौधे लगाकर किया गया है, इसके साथ ही विद्यालय को श्रीमती अर्चना दीवान एवं समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के सौजन्य से 14 नग डस्टबीन दान किया गया है. 

इस अवसर पर मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश प्रमुख एवं कार्यकारी अध्यक्ष द्वय श्रीमती प्रमिला तिवारी एवं श्रीमती आरती शुक्ला, श्रीमती वीणा शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, पं.गौरव मिश्रा, पं.अनुराग त्रिपाठी, डा.भावेश शुक्ला "पराशर" सहित रायपुर जिला ईकाई के संगठन सहयोगी उपस्थित थे.

इस कार्य में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीना शर्मा एवं अपर्णा शर्मा सहित सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.