डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर लाखों की हुई हेराफेरी...सरपंच ने कानूनी कार्यवाही के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन....

Millions were misappropriated by misusing the digital signature... the sarpanch applied to the collector for legal action

डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर लाखों की हुई हेराफेरी...सरपंच ने कानूनी कार्यवाही के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन....
डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर लाखों की हुई हेराफेरी...सरपंच ने कानूनी कार्यवाही के लिए कलेक्टर को दिया आवेदन....

Millions were misappropriated by misusing the digital signature... the sarpanch applied to the collector for legal action

कोण्डागांव। सरपंच के डिजिटल सिग्नेचर से लाखों रुपये की हेराफेरी किए जाने के सम्बन्ध में सरपंच द्वारा कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर से शिकायत किए जाने का मामला सामने आया है। उक्त मामला जिला व तहसील कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले व अतिसंवेदनषील क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत कड़ेनार का है, जहां पूर्व में कभी ग्राम पंचायत पदाधिकारी बनने के लिए तैयार भी नहीं होता था, गांव के कुछ समझदार से व्यक्तियों को जैसे-तैसे समझाबुझाकर पंच व सरपंच बनने के लिए तैयार किया जाकर, सरपंच-पंच बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाती थी, ऐसे सरपंच-पंचों इस बात की जानकारी नहीं होती थी कि उन्हें सरपंच-पंच बनकर करना क्या है ?
 


वर्तमान में परिस्थितियों में कुछ सुधार हुआ है और अब कुछ पढ़े-लिखे ग्रामीण सरपंच-पंच बनने के लिए सामने आने लगे हैं, इसके बावजूद सिस्टम की पूरी जानकारी नहीं होने से आज भी ऐसे सरपंचों-पंचों में से कई सरपंच-पंच ग्राम पंचायत सचिवों के इशारे पर चलते नजर आते हैं, यानि सचिव जहां कह दे वहां हस्ताक्षर कर दिया, चाहे उक्त तरह बिना सोचे समझे हस्ताक्षर कर देने का भविष्य में जो परिणाम आए ? ऐसा ही कुछ ग्राम पंचायत कड़ेनार के वर्तमान सरपंच शंकर वट्टी के साथ भी हुआ और जैसे ही शंकर वट्टी को ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा डिजिटल सिग्नेचर बनवाने हेतु पूर्ण किए गए प्रक्रिया के बाद बनाए गए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट का कोई अन्य ही दुरुपयोग करके ग्राम पंचायत के खाते में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं हेतु दिए गए लाखों रुपए का आहरण कर हेराफेरी कर रहा है, तो सरपंच शंकर वट्टी ने 18 जुलाई 2022 को कलेक्टर कोण्डागांव के समक्ष पेश होकर लिखित शिकायत करके कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।

      ग्राम पंचायत कड़ेनार के सरपंच शंकर वट्टी ने प्रेस को बताया कि कलेक्टर ने उनके लिखित शिकायत को गम्भीरतापूर्वक लेकर तत्काल सीईओ जिला पंचायत कोण्डागांव से मिलने को कहा, जहां मामले में गम्भीरतापूर्वक चर्चा हुई है, जिससे ऐसा प्रतित होता है कि उक्त मामले में जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि ग्राम पंचायत कड़ेनार के सरपंच का डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट बनवाकर किसके द्वारा उसका उपयोग कर लाखों रुपए की हेराफेरी की गई है ? जैसे गम्भीर मामले में कलेक्टर या सक्षम अधिकारी क्या और कब तक कार्यवाही करते हैं ?