CG - 2 CRPF जवानों की मौत: आकाशीय बिजली का कहर, बुरी तरह झुलसे जवान....
2 CRPF soldiers died due to lightning




2 CRPF soldiers died due to lightning
दंतेवाड़ा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र का मामला है। जवानों के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। डाॅक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत् बारसूर में संचालित नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण के दौरान लगभग 15:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ 111 बटा. के दो जवान 1. CT महेंन्द्र कुमार निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश 2.CT/GD एस. शहुअट आलम निवासी साहिबगंज झारखंड को गंभीर चोटें आयीं।
ईलाज हेतु दोनों जवानों को तत्काल एम्बुलेंस में लेकर जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाया गया था। जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में डाॅक्टरों द्वारा उपरोक्त दोनों जवानों की मृत्यु (Brought dead) होना बताये। जवानों के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।