Chhattisgarh में महिला ने दिया एक साथ 3 बच्चों को जन्म, बच्चे और मां स्वस्थ, परिवार में खुशी का माहौल....
Chhattisgarh Multiple birth, triplets case, Woman gave birth to three children, Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. मां और तीन बच्चे बिल्कुल ठीक है. परिजनों में खुशी का माहौल है तो वहीं डाक्टर हैरान रह गए. एक साथ तीन बच्चों की डिलवरी होते ही स्वास्थकर्मी हैरत में पड़ गए. सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर पहला व 10 बजकर 29 मिनट पर एकसाथ दो संतान को जन्म दिया. एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने के चलते बच्चों का वजन कम है.




Chhattisgarh Multiple birth, triplets case, Woman gave birth to three children
Mahasamund: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. मां और तीन बच्चे बिल्कुल ठीक है. परिजनों में खुशी का माहौल है तो वहीं डाक्टर हैरान रह गए. एक साथ तीन बच्चों की डिलवरी होते ही स्वास्थकर्मी हैरत में पड़ गए. सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर पहला व 10 बजकर 29 मिनट पर एकसाथ दो संतान को जन्म दिया. एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने के चलते बच्चों का वजन कम है.
महासमुंद के सेवा भारती कालोनी के रहने वाले विनीता सेन्द्रे ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया. विनीता सेन्द्रे ने तीन पुत्रों को जन्म दिया. बच्चों का जन्म आठ माह 12 दिन में हुआ है. बच्चों को पहले जिला अस्पताल के चाइल्ड केयर में रखा गया था, उसके बाद स्थिति को देखते हुए डाक्टरों की सलाह पर बालगोपाल रायपुर में भर्ती कराया गया. कुदरत के इस करिश्मे को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. माता-पिता और परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा.