CG- शिक्षिका मां की पिटाई: बेटे का दूसरी लड़की से था संबंध.... घरवाली को बाहर निकाल बाहरवाली को घर लाना चाहता था बेटा.... मना कर रही शिक्षिका मां को जमकर पीटा.... पत्नी से भी मारपीट.... मां ने की शिकायत.... बेटे पर केस दर्ज.....




...
बिलासपुर 18 दिसंबर 2021। शराब पीकर घर आकर बेटे ने शिक्षिका मां के साथ मारपीट किया। बीच बचाव करने आयी पत्नी के साथ भी खिचातानी कर मारपीट किया। जान से मारने की धमकी भी दिया। शिक्षिका मां की शिकायत पर पुलिस ने बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज किया हैं। बेटा अपनी पत्नी को घर से निकाल कर बाहर वाली को घर लाना चाहता था। जिसके विरोध करने पर युवक ने माँ की जम कर पिटाई कर दी। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 323,294,506 के तहत अपराध दर्ज किया हैं।
शिक्षिका बताई की कुछ दिनों से उसके बेटे का दूसरी लडकी से संबंध था। संबंध होने मां और पत्नी से वाद विवाद कर घर से अलग रहता था। दिनाँक 17.12.2021 को शाम में शराब पीकर घर आया। घर आकर शिक्षिका से बोला की मेरी पत्नी को घर से निकालो। यह कहकर गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। जिसे देखकर शिक्षिका की बहु बीच बचाव करने आयी। उसके साथ भी खिचातानी कर मारपीट किया हैं और धमकी दिया की अगर पत्नी को घर से बाहर नही निकाले तो तुम लोग को जान से खत्म कर दूंगा। यह कहकर चला गया। उसके मारपीट करने से शिक्षिका को चोट आई। मारपीट करने की संपूर्ण घटना को शिक्षिका अपने पति को बतायी।