By election results 2022: बिहार मे RJD और वेस्ट बंगाल मे TMC की बड़ी जीत, जाने किसे मिले जीत.
By election results 2022: Big victory for RJD in Bihar and TMC in West Bengal, know who gets the victory.




NBL, 16/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. By election results 2022: Big victory for RJD in Bihar and TMC in West Bengal, know who gets the victory.
नई दिल्ली: देश के एक लोकसभा सीट और चार विधानसभी सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं। बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो ने बड़ी जीत हासिल की है, पढ़े विस्तार से...।
उधर, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान विजयी हुए हैं। बिहार में राजद (RJD) ने बोचहां (Bochahan Assembly) पर जीत हासिल कर ली है। राजद कैंडिडेट ने बीजेपी के प्रतिद्वंदी को 35 हजार वोटों के फासले से मात दी है।
बंगाल में शत्रुघ्न सिन्हा का खेला...
शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख 64 हजार 913 वोट से हराया। ये सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी छोड़कर TMC में शामिल हो गए थे। बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) की सायरा शाह को हराया। यह सीट पर पूर्व विधायक और राज्य के मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ने BJP के सत्यजीत कदम को करीब 19000 वोटों से करारी शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस कैंडिडेट आगे चल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में जीती कांग्रेस. .
छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने 20 हजार 167 वोटों से जीत हासिल की है। यह सीट जनता कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित बोचाहन विधानसभा सीट, विधायक मुसाफिर पासवान की मृत्यु के बाद खाली हो गई, जिन्होंने बॉलीवुड सेट डिजाइनर से राजनेता बने मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर जीत हासिल की थी। साहनी (जो शुरू में पूर्व विधायक के बेटे अमर पासवान को मैदान में उतारना चाहते थे) ने हाल ही में अपना मंत्री पद खो दिया और बाद में अपने संभावित उम्मीदवार का विश्वास खो दिया।