CG- गैंती से मार-मार कर हत्या: पैसा नहीं लौटाया तो मार डाला.... धान बेचने से जुड़ा है मामला.... दोस्त ने गैंती मारकर हत्या की.... फिर ससुराल में छिप गया.... और फिर हुआ ये......

CG- गैंती से मार-मार कर हत्या: पैसा नहीं लौटाया तो मार डाला.... धान बेचने से जुड़ा है मामला.... दोस्त ने गैंती मारकर हत्या की.... फिर ससुराल में छिप गया.... और फिर हुआ ये......

गरियाबंद। धान बिक्री का बकाया राशि नहीं देने की बात पर गैंती से मार मार कर हत्या कर दी।  रकम लेनदेन की विवाद के चलते आरोपी ने हत्या किया। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है। घटना के बाद मौके से आरोपी फरार था। घेराबंदी कर ग्राम बोरसी से गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त गैंती को जप्त किया गया। गरियाबंद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की। थाना फिंगेश्वर में मामला दर्ज है। मामला थाना फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम खैरझिठी का है जहां खरीब फसल के बेचे हुए धान का पैसा नही देने चलते आरोपी ने हत्या करने के लिए गैंती से प्राणघातक हमला कर अपने ही गांव के पुराने मित्र की हत्या कर दिया।

घटना दिनाँक 06.11.2021 के दोपहर लगभग 03:00 बजे  महेश दीवान अपने घर मे सोया हुआ था। तभी आरोपी उगेश साहू फीर से धान बिक्री का पैसा मांगने के लिए मृतक के घर गया। मृतक को सोया देख पास में रखे लोहे के गैंती से मृतक के सिर कनपटी के पास प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया। इसकी सूचना थाना फिंगेश्वर में मृतक का छोटा भाई त्रिवेद दीवान ने दिया जिस पर थाना फिंगेश्वर में धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

आरोपी के ग्राम बोरसी में छुपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी उगेश साहू पिता स्व० जोहान साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैरझिठी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना में प्रयुक्त लोहे के गैंती तथा खून लगे कपड़ों को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी उगेश साहू पिता स्व० जोहान साहू उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैरझिठी, थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद है।