बड़ा रेल हादसा, 3 की मौत: एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतरी.... 3 की मौत.... 20 घायल.... कई यात्री फंसे.... देखें PHOTOS और VIDEO.......

बड़ा रेल हादसा, 3 की मौत: एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतरी.... 3 की मौत.... 20 घायल.... कई यात्री फंसे.... देखें PHOTOS और VIDEO.......

...

डेस्क। पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतरे और ट्रैक के पास ही पलट गए। यात्री ने कहा है कि ट्रेन में अचानक से एक झटका लगा, जिसके बाद डिब्बे पलट गए। भारतीय रेलवे ने भी इस हादसे पर बयान जारी किया। बताया गया है कि हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ। घटना में ट्रेन के करीब 12 डिब्बों पर असर पड़ा। डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना-राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा जख्मी हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। अंधेरे की वजह से राहत-बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है।


रेलवे ने जारी की रेस्क्यू हेल्पलाइन  

इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं। आपको बता दें कि ट्रेन नंबर UP 15633 के 6 कोच पटरी से उतर गए और 5-6 अन्य डिब्बे बिल्कुल उल्टे पड़े हैं। 

मुआवजे का ऐलान

अभी तक के ऐलान के मुताबिक मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा, तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा। आपको बता दें कि मामूली रूप से घायल लोगों को भी 25 हजार रुपये मिलेंगे।

सीएम ने दिए रेस्क्यू के आदेश

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन के भी आदेश दिए हैं। इस घटना की विस्तृत जानकारी जानने के लिए पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। 

गुवाहाटी की ओर जा रही थी ट्रेन


गौरतलब है कि इस ट्रेन को रात 12:30 बजे तक गुवाहाटी पहुंचना था लेकिन उससे पहले ही यह बड़ा रेल हादसा हो गया। इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं कई लोग अभी भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं।

पीएम मोदी ने ली जानकारी

रेल हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जानकारी ली। पीएम मोदी कोविड 19 के हालात को लेकर बैठक कर रहे थे। इसी दौरान हादसे की खबर मिली। इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं।