CG व्यापारी दंपति पर जानलेवा हमला: गल्ले में मोटी रकम देख कर युवकों की बदली नीयत.... लूट की नीयत से किया व्यापारी के परिवार पर हमला... दो गिरफ्तार.......




डेस्क। लूट की नियत से व्यापारी दम्पत्ति पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया। पुलिस ने चंद घंटो में घटना का खुलासा किया। 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामला गरियाबंद जिले के छुरा का है। 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रहलाद पटेल के घर लूट की नियत से घुसकर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गये। सूचना पर तत्काल मौका पहुंचकर पता चला कि पीड़ित प्रहलाद पटेल व उनकी पत्नी काजल पटेल एवं उसके पुत्र आशीष पटेल को चोटे आई थी। हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
प्रहलाद पटेल के घर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर छुरा प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी को आवश्यक दिशानिर्देश मार्गदर्शन दिये। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर 02 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध लूट एवं हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी हेतु अलग अलग टीम बनाकर अलग अलग दिशाओं में भेजा गया। छुरा पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने वाले आरोपी राजेश रात्रे एवं गणेश उर्फ सोनू निषाद को पण्डरीपानी के जंगल से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये गणेश उर्फ सोनू निषाद ने प्रहलाद पटेल से उसके छुरा कॉलेज के पास स्थित प्लॉट की सफाइ हेतु 04 माह पूर्व 10,000 रूपये में ठेका लिया था। जिसका 2,000 रूपये ही प्रहलाद पटेल द्वारा दिया गया था शेष राशि नहीं मिलने से राजेश रात्रे को प्रहलाद पटेल से रंजिश था।
राजेश रात्रे द्वारा घटना में शामिल एक अन्य आरोपी गणेश उर्फ सोनू निषाद के साथ मिलकर 01 माह पूर्व ही लूट की योजना बनाई थी। योजना के अंतर्गत एक माह पूर्व राजेश रात्रे प्रहलाद पटेल के दुकान सामान खरीदने गया जहां उनके दुकान के गल्ले में बहुत पैसा होना देखकर लूट की योजना बनाये थे। घटना के पूर्व इन दोनो के द्वारा 02 दिनों तक प्रहलाद पटेल के दुकान एवं घर के पास की रेकी किये थे। सुनियोजित योजना के तहत् दोनो आरोपी दिनांक 16.11.2021 को शाम 06.30 बजे मंडी के पास छुरा में मिले और पैदल प्रहलाद पटेल के घर करीबन 08.00 बजे रात्रि में प्रवेश किये।
राजेश रात्रे द्वारा प्रहलाद पटेल की पत्नी काजल पटेल के गले में चाकु टिकाकर पैसों की मांग की गई। काजल पटेल द्वारा मना करने और चिल्लाने पर राजेश द्वारा काजल पटेल के सिर के पीछे चाकु से मारकर प्राणघातक हमला कर दिया। काजल पटेल का पुत्र आशीष पटेल बीच बचाव के लिये आया तो राजेश रात्रे द्वारा आशीष पर भी चाकू से वार कर हमला किया तथा गणेश उर्फ सोनू निषाद द्वारा लोहे के गुप्ती से मारकर प्रहलाद पटेल पर प्राणघातक हमला किये और मौके से फरार हो गये थे।
आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक नग चाकु एवं धारदार लोहे की गुप्ती को जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर उपजेल गरियाबंद भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपीगण में राजेश रात्रे पिता पुनीतराम रात्रे उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम पण्डरीपानीडीह थाना छुरा और गणेश उर्फ सोनू निषाद पिता मुरहा राम निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम पण्डरीपानीडीह थाना शामिल है।