CG- पत्नी ने पति के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी.... माशूका ने पति के साथ मिलकर आशिक को उतारा मौत के घाट... मिलने बुलाया फिर कुल्हाड़ी से हमला कर उतार दिया मौत के घाट... पति-पत्नी गिरफ्तार.....
chhattisgarh murder news Wife husband death lover Called meet attacked ax Mashuka Aashiq lover




chhattisgarh murder news
जशपुर।️ नारायणपुर पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर अंधे कत्ल की गुत्थी को चंद घंटे में सुलझाया।️ अवैध संबंध के कारण आरोपी दंपति ने उक्त घटना को सुनियोजित एवं षड़यंत्रपूर्वक तरीके से अंजाम दिया था।️ घटना घटित करने वाले आरोपी ललित राम चौहान एवं साक्ष्य छिपाने, षड़यंत्र रचने की आरोपिया सावित्री बाई चौहान को गिरफ्तार किया गया है।️ घटना में प्रयुक्त हथियार टंगिया, मृतक का मोबाईल, नगदी रकम रू. 12 हजार एवं अन्य सामान जप्त किया गया।️ थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 34/2022 धारा 302, 201, 120(बी) भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। chhattisgarh murder news
थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बासनताला सुखबासुपारा बेलटोली कच्ची मार्ग पुलिया के पास मृतक सोनू यादव उम्र 36 साल निवासी बासनताला का शव मिला। मर्ग जॉंच उपरांत मृतक की हत्या करने से मौत होना पाये जाने पर प्रार्थी हेमंत आपट निवासी बासनताला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। chhattisgarh murder news
मृतक सोनू यादव हमेशा अपने घर से बनडीपा मोहल्ला जाया करता था, उसी दौरान वर्ष 2021 में उसका विवाहित महिला सावित्री बाई चौहान से अवैध संबंध स्थापित हो गया। उक्त अवैध संबंध के बारे में विवाहित महिला के पति ललित राम चौहान को जानकारी मिलने पर वह अपनी पत्नी को मृतक से बातचीत करने नहीं दे रहा था।chhattisgarh murder news
इसी बात को लेकर उसका मृतक से लड़ाई-झगड़ा, विवाद होते आ रहा था। डेढ़ माह पूर्व में भी ललित राम चौहान ने मृतक से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट किया था। दिनांक 24.03.2022 के प्रातः में मृतक सोनू यादव बनडीपा जाकर सावित्री बाई चौहान को कीपेड मोबाईल सिम के साथ बात करने के लिये दिया था, उक्त बात को सावित्री बाई चौहान अपने पति को बताई थी। chhattisgarh murder news
मृतक सोनू यादव अपनी प्रेमिका सावित्री बाई चौहान के साथ बातचीत किया था और उसे भगाकर अपने साथ ले जाना चाहता था, इस बात की जानकारी सावित्री बाई चौहान अपने पति ललित राम चौहान को दी और दोनों पति-पत्नि मिलकर सोनू यादव को जान से मारने की योजना बनाये।chhattisgarh murder news
उसी दिनांक की रात्रि में सोनू यादव के द्वारा सावित्री बाई चौहान से बातचीत होने पर मृतक के साथ भाग जाने की बात बोली जिसके बाद दोनों पति-पत्नि मिलकर सोनू यादव को जान से मारने के लिये सुनियोजित ढंग से घर से कुल्हाड़ी एवं प्लास्टिक रस्सी लेकर सुकबासपुपारा पुलिया के पास आकर अपनी पत्नी को इंतजार के लिये खड़ा कर स्वयं अपने पास टंगिया हथियार को रखकर छिपा हुआ था। रात्रि लगभग 09 बजे मृतक सोनू यादव अपनी मोटर सायकल से जैसे ही पुलिया के पास पहुंचा उसी समय ललित राम चौहान अपने पास टंगिया से उसके सिर में वार किया जिससे मृतक जमीन में गिर गया।chhattisgarh murder news
फिर सावित्री बाई अपने पास रखे हुये प्लास्टिक रस्सी से उसके गला में फंसाकर कसने लगी और ललित राम चौहान उसके सिर में कई बार मार कर गहरा चोंट पहुंचा कर सोनू यादव की हत्या कर दिया। आरेापी ने घटना में प्रयुक्त टंगिया का टूटा हुआ बेत को खेत के अंदर में फेंक दिया एवं मृतक का पहना चप्पल को भी खेत में फेंक दिया। घटना घटित करने के बाद आरोपगण ललित एवं सावित्री बाई चौहान द्वारा घटना में प्रयुक्त टांगी, मृतक के मोबाईल, नगदी रकम रू. 12,000 /- एवं मृतक के अन्य सामानों को घर में ले जाकर छिपा दिया गया, तथा मृतक के ए.टी.एम. कार्ड, पास-बुक, घटना में प्रयुक्त रस्सी, एवं अन्य सामान को जला दिया गया तथा घटना दौरान पहने हुये कपड़ों को भी धोकर छिपा दिया गया। chhattisgarh murder news
इस प्रकार आरोपीगणों द्वारा षड़यंत्रपूर्वक मृतक सोनू यादव की हत्या कर साक्ष्य छिपाया गया, जिस पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 34/2022 धारा 302, 201, 120(बी) भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण 1- ललित राम चौहान उम्र 32 साल एवं 2- सावित्री बाई चौहान दोनों निवासी बासनताला थाना नारायणपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। chhattisgarh murder news