CG- लव, सेक्स फिर प्रेग्नेंट हो गई युवती.... शादी का वादा कर 4 साल तक बनाया शारीरिक संबंध.... युवती के गर्भवती होने पर दवाई खिलाकर गर्भपात.... अब कह रहा-नहीं करूंगा शादी.... रेप के आरोप में गिरफ्तार.....

Love sex again became pregnant girl Promised marriage and made physical relationship for 4 years

CG- लव, सेक्स फिर प्रेग्नेंट हो गई युवती.... शादी का वादा कर 4 साल तक बनाया शारीरिक संबंध.... युवती के गर्भवती होने पर दवाई खिलाकर गर्भपात.... अब कह रहा-नहीं करूंगा शादी.... रेप के आरोप में गिरफ्तार.....

...

जशपुर।️ युवती को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण करने एवं दैहिक शोषण से युवती के गर्भवती होने पर दवाई खिलाकर गर्भपात कराने वाला आरोपी को अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर थाना तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।️ थाना तपकरा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 25/22 धारा 376(2)(एन), 312 भा.द.वि. एवं 3(2-5) एसटी/एससी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना तपकरा क्षेत्र निवासी युवती ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि अनिरूद्ध कुमार सिंह के द्वारा उसे विगत 04 वर्षों से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। 

आरोपी के दुष्कर्म करने से पीड़िता गर्भवती हो गई थी। गर्भवती होने से आरोपी द्वारा पीड़िता को दवाई खिलाकर गर्भपात करा दिया। उक्त गर्भपात से पीड़िता कमजोर हो गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना तपकरा में धारा 376(2)(एन), 312 भा.द.वि. एवं 3(2-5) एसटी/एससी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ️पीड़िता की रिपोर्ट पर एवं महिला संबंधी गंभीर अपराध होने पर थाना तपकरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी के निवास में जाकर घेराबंदी कर आरोपी अनिरूद्ध कुमार सिंह को अभिरक्षा में थाना तपकरा लाया गया। 

आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अनिरूद्ध कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उ.नि. एल.आर.चौहान, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु यादव, आर. 639 दीपक बंजारे, म.आर. 633 मंजू यादव, म.आर. 25 सुनीता केसरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।