6 नक्सली ढेर बिग न्यूज: CG तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़..... LOS कमांडर सहित 4 महिला 2 पुरुष नक्सली ढेर…. जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़.... नक्सली के शव के साथ AK-47,SLR जैसे बड़े हथियार भी बरामद.....कई नक्सली भी घायल ,सर्चिंग जारी…….

6 नक्सली ढेर बिग न्यूज: CG तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़..... LOS कमांडर सहित 4 महिला 2 पुरुष नक्सली ढेर…. जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़.... नक्सली के शव के साथ AK-47,SLR जैसे बड़े हथियार भी बरामद.....कई नक्सली भी घायल ,सर्चिंग जारी…….

.........

सुकमा 27 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ से सटे इलाके में बड़ी नक्सली मुठभेड़ हुई है। छत्तीसगढ़ और तेलेंगाना सीमा पर हुए इस मुठभेड़ में अब तक कई नक्सलियों को जवनाओं ने ढेर मर दिया है। खबर लिखे जाने तक इलाके में सर्च आपरेशन जारी था।जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के ग्रेहाउंड के जवान ऑपरेशन में शामिल हैं,

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश से लगे तेलंगाना के भद्राद्री कोत्तगुडम जिले में ग्रे हाउंड फोर्स के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान चरला क्षेत्र के चेन्नापुर जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग निकले। सर्चिंग के दौरान 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इनमें से एक की पहचान LOS कमांडर मधु के रूप में हुई है। इलाके में सर्चिंग जारी है।

मुठभेड़ स्थल से जवानों द्वारा 6 नक्सलियों के शव बरामद पुष्टि हुई है। मौक़े से कई हथियार भी बरामद हुए है। तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त के नेतृत्व में चलाया गया था ऑपरेशन मौक़े पर लगातार सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र में तेलंगाना ग्रे हाउंड ने नक्सलियों का एनकाउंटर करते हुए 6 नक्सलियों 4 महिला 2 पुरुष को मार गिराया: सुनील दत्त, एसपी, भद्राद्री कोठागुडेम ज़िला, तेलंगाना