CG जॉब अलर्ट: नौकरी पाने का मौका.... 52 पदों पर होगी भर्ती.... शिक्षक समेत इन पदों पर निकली है वैकेंसी.... देखिए डिटेल......
Chhattisgarh Job News Vacancy Opportunity job 52 posts recruited posts teacher




Chhattisgarh Job News
उत्तर बस्तर कांकेर। रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 13 अप्रैल को है। जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में 13 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से सायं 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा सेक्युरिटी गार्ड के 10 पद, वाहन चालक के 08, सेल्स मेन के 10, टेली कालिंग के 05, हेल्पर के 05, शिक्षक के 12 एवं आया के 02 पदों पर भर्ती की जायेगी। (Chhattisgarh Job News)
इच्छुक आवेदक अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा। (Placement camp organized in Employment Exchange on 13th April)