Banking rules change in Axis Bank: एक्सिस बैंक ने किए कई बड़े बदलाव!... खाते में Minimum Balance की सीमा बढ़ाई.... फ्री कैश ट्रांजैक्शन लिमिट हुआ कम.... फटाफट चेक कर लें डिटेल्स.....
Banking rules change in Axis Bank many changes Minimum balance limit account increased




Banking rules change in Axis Bank
अगर आप एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने कई तरह के सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) के लिए न्यूनतम बैलेंस की जरूरतों (Minimum Balance Requirement) को बढ़ा दिया है। मुफ्त कैश ट्रांजैक्शन (Free Transaction Limit) की सीमा को 2 लाख रुपये से घटाकर 1.5 लाख रुपये प्रति महीना कर दिया गया है। ये चार्ज 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं। इजी सेविंग्स और मेट्रो, शहरी इलाकों में समान प्रोग्राम के लिए न्यूनतम बैलेंस की जरूरत को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है। (Banking rules change in Axis Bank)
एक्सिस बैंक के ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मंथली बैलेंस की जरूरत में बदलाव केवल उन प्लान्स पर लागू होगा, जिसमें औसत बैलेंस की जरूरत 10,000 रुपये है। सेविंग्स अकाउंट धारकों को अक्सर अपने बैंक अकाउंट में न्यूनतम मासिक बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होती है और ज्यादातर बैंक अगर बैलेंस को बनाए नहीं रखा जाता है, तो जुर्माना लगाते हैं। जरूरत अलग-अलग बैंकों के हिसाब से अलग हो सकती है और कई बार यह खाताधारक की लोकेशन और अकाउंट की कैटेगरी पर आधारित होती है।(Banking rules change in Axis Bank)
औसत बैलेंस की जरूरत की सीमा इजी सेविंग्स और मेट्रो या शहरी जगहों पर समान स्कीम्स के लिए 10,000 रुपये से बदलकर 12,000 रुपये कर दी गई है। औसत मंथली बैलेंस में बदलाव घरेलू और NRI दोनों पर लागू होगा। और इसमें डिजिटल और सेविंग्स, स्मार्ट प्रिवलज और अन्य पर लागू होगा। मंथली सर्विस फीस (MSF) जरूरी राशि में हर 100 रुपये के हर पांच रुपये के अंतर के लिए जिस राशि की जरूरत है, के साथ 75 रुपये होगी। शहरी ग्राहकों के लिए 75 रुपये का न्यूनतम चार्ज होगा.(Banking rules change in Axis Bank)
इजी सेविंग्स और समान खातों के लिए मंथली कैश ट्रांजैक्शन को 2 लाख रुपये से घटाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे पहले मासिक कैश ट्रांजैक्शन फ्री लिमिट पहले फ्री ट्रांजैक्शन या 1.5 लाख रुपये है, जो पहले आए। बैंक ने नॉन-होम और थर्ड पार्टी कैश लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है।(Banking rules change in Axis Bank)