CG- नेताओं पर कोरोना का कहर: अमित जोगी हुए कोरोना पॉजिटिव...... कांग्रेस की ये महिला विधायक भी कोरोना पॉजिटिव.... संसदीय सचिव ने खुद को किया आइसोलेट.... चिकित्सकों के निर्देशानुसार हो रहा है उपचार.......




...
रायपुर। अमित जोगी कोरोना पॉजिटिव हुए है। बिलासपुर में होम आइसोलेट हुए है। चिकित्सकों के निर्देशानुसार उपचार हो रहा है। अमित जोगी ने कहा की प्रदेश वासियों से आग्रह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। बैकुंठपुर से विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है।
विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव को कोरोना
बैकुंठपुर से विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। अंबिका सिंह देव ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी के मुताबिक विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव घर में ही आइसोलेट हैं।
अमित जोगी को कोरोना
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी कोविड पॉजिटिव पाए गए और बिलासपुर में आइसोलेट होकर चिकित्सकों के निर्देशानुसार अपना उपचार करवा रहे है। उन्होंने एक दिन पूर्व ही खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने के संभावना व्यक्त की थी। साथ ही उन्होंने लोगों से संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वो सभी अपनी कोविड जांच जरूर कराएं। अमित जोगी ने लोगों को गम्भीरता के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जब तक आवश्यक न हो घर पर ही रहने की अनुरोध किया है। अमित जोगी ने कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने से बिलासपुर में होम आइसोलेट कर लिया था जाँच कराने उपरांत आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अमित जोगी ने लोगों से विनम्र अनुरोध किया है कि पिछले दिनों जो व्यक्ति मेरे संपर्क में रहे हैं, आप सभी कृपया अपनी कोविड की जांच करवा लें। समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें एवं जब तक आवश्यक न हो घर में ही रहें।