CG- टीचर हत्याकांड: शिक्षक की हत्या की गुत्थी सुलझी.... दो साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम.... देशी कट्टा बरामद.... जुआ बना कत्ल का कारण.... मुख्य आरोपी गिरफ्तार......

CG- टीचर हत्याकांड: शिक्षक की हत्या की गुत्थी सुलझी.... दो साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम.... देशी कट्टा बरामद.... जुआ बना कत्ल का कारण.... मुख्य आरोपी गिरफ्तार......

...

बीजापुर 4 दिसंबर 2021। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी। पैसो की कमी एवं अधिक पैसा कमाने की लालच में अपने दो साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। सायबर सेल की मदद से घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना नेलसनार ने कार्यवाही की है। पोटाकेबिन स्कूल नेलसनार कडे़यामपारा के पास मोटरसायकल सवार नकाबपोश तीन व्यक्तियों द्वारा लूट के इरादे से शिक्षक महेन्द्र तर्मा की देशी कट्टा से गोली मारकर हत्या कर दिये थे।

प्रकरण में थाना नेलसनार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 पंकज शुक्ला के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की पता तलाश की गई। विवेचना के दौरान तथ्यों के आधार पर प्रकरण के संदेही अर्जुन कड़ती पिता स्व0 बुधराम कड़ती उम्र 26 वर्ष निवासी पाटलीगुड़ा थाना मिरतुर से बारिकी से पुछताछ की गई। पुछताछ पर संदेही अर्जुन कड़ती द्वारा अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर पैसा लूट करने के इरादे से घटना कारित करना बताया गया। 

आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक महेन्द्र तर्मा पूर्व में भी दीपावली के समय अधिक राशि लेकर जुआ खेलने मिरतुर जाता था इसके पास अधिक रकम होना देखा गया था। आरोपी अपने दोनो साथियों के साथ महेन्द्र तर्मा पर नज़र रखे हुये था। घटना दिनांक को महेन्द्र तर्मा अपने निजी कार से नेलसनार कड़ेयामपारा पोटा केबिन स्कूल के पास अपने साथी के आने का इंतजार कर रहा था तभी यह अपने दोनो साथियों के साथ मिलकर लूट के इरादे से अपने पास रखे देशी कट्टा से महेन्द्र तर्मा को गोली मारकर हत्या कर दिये और उसके पास से 20000/- नगद, मोबाईल विवो जेड-1 कीमती 18000/- एवं शिक्षक के साथी सुदरू राम नेताम के पास से 600/- नगद व विवो मोबाईल कीमती 14000/- लूट कर ले गये थे।

घटना के मुख्य आरोपी अर्जुन कड़ती के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपी के निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया होण्डा एसपी 125 लाल रंग का मोटर सायकल व 315 बोर  देशी कट्टा, लूट की रकम 5000/- एवं घटना के समय पहने कपड़े व मोबाईल पाटलीगुड़ा मिरतुर से बरामद किया गया। प्रकरण में आरोपी अर्जुन कड़ती के विरूद्ध अपराध धारा का सबुत पाये जाने से थाना नेलसनार में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है। प्रकरण के फरार अन्य दोनो आरोपियों की पता तलाश जारी है।