बिग CG न्यूज: IPS उदय किरण समेत तीन पर होगी FIR... सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्टे हटाया.... विधायक और उनके समर्थकों की लाठियों से जमकर पिटाई का था आरोप.... ‘सिंघम’ की तरह BJP नेता को भी बेल्ट से पीटने का लगा था आरोप.....




रायपुर। आईपीएस उदय कुमार समेत तीन पर एफआईआर होगी। महासमुंद में बीते 2018 को हुए लाठीचार्ज के मामले पर हाईकोर्ट से निर्देशित FIR पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगा स्थगन हटा लिया गया है। इस स्थगन के हटते ही अब IPS उदय किरण सब इंस्पेक्टर समीर डूंगडूंग और छत्रपति सिन्हा पर FIR और कार्यवाही तय हो गई है। मामले में हाईकोर्ट ने FIR के निर्देश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ आईपीएस उदय किरण सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। जहां से उन्हें स्टे के रुप में राहत मिल गई थी। यह छत्तीसगढ का पहला मामला होगा। जब IPS समेत पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के निर्देश पर FIR होगी।
बात साल 2018 के जून महीने की है। उस वक्त उदय किरण छत्तीसगढ़ के महासमुंद में तैनात थे। उस वक्त बॉल बैडमिंटन की एक अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी और गोल्ड मेडल विजेता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रैक्टिस के दौरान उनके साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी और गलत व्यवहार किया था। बाद में इस महिला खिलाड़ी ने यह भी आरोप लगाया था कि थाने में पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और वहां भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इसी बात का विरोध दर्ज कराने के लिए महासमुंद के तत्कालीन विधायक विमल चोपड़ा अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव करने पहुंचे थे।
आरोप है कि आईपीएस उदय किरण के निर्देश पर पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों की लाठियों से जमकर पिटाई कर दी थी। इस मामले में सब इंस्पेक्टर समीर डुंगडुंग की शिकायत पर पूर्व विधायक और उनके समर्थकों पर ही विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ही आईपीएस उदय किरण पर बीजेपी नेता अंकुश गुप्ता की बेल्ट से पिटाई करने का आरोप भी लगा था। घटना के बारे में उस वक्त कहा गया था कि अंकुश गुप्ता को थाने से 3 बार फोन कर बुलाया गया था। लेकिन वो नहीं आए थे।