गढ़िया महोत्सव में दिखाई दी आदिवासी संस्कृति की झलक...छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य का किया प्रस्तुति...पारंपरिक नृत्य के माध्यम से पुरूखों से चली आ रही परंपरा को संरक्षित रखना बताए - रूपराय नेताम

गढ़िया महोत्सव में दिखाई दी आदिवासी संस्कृति की झलक...छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य का किया प्रस्तुति...पारंपरिक नृत्य के माध्यम से पुरूखों से चली आ रही परंपरा को संरक्षित रखना बताए - रूपराय नेताम
गढ़िया महोत्सव में दिखाई दी आदिवासी संस्कृति की झलक...छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य का किया प्रस्तुति...पारंपरिक नृत्य के माध्यम से पुरूखों से चली आ रही परंपरा को संरक्षित रखना बताए - रूपराय नेताम

धमतरी नगरी जिले के नगरी विकासखण्ड के ग्राम गुडरापारा में जय गढ़िया बाबा आदिवासी लोक नर्तक दल एवं ग्राम गुडरापारा के समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से विगत कई बरसों से चले आ रहे देव परंपरा मेला मंड़ाई की शुभ अवसर पर गढ़िया महोत्सव कार्यक्रम आयोजन होता रहा है।विगत मंगलवार के दिन गुडरापारा में गढ़िया महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान आयोजक समिति के संरक्षक मार्गदर्शक राजकीय सम्मान से सम्मानित रूपराय नेताम ने मिडिया को बताया कार्यक्रम का उद्देश्य आज की आधुनिकिकरण के समय में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कला संस्कृति को संरक्षित रखना बताया वहीं ग्रामीण अंचलों में कला और कलाकार की कमी नहीं है उनको प्रोत्साहित करने गढ़िया महोत्सव के माध्यम से एक मंच प्रदान करना बताए। वहीं महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुति दिया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। महोत्सव के दौरान मेला मंड़ाई का भी ग्रामवासी आयोजन करते आ रहे हैं। विधि विधान से देवी-देवताओं का सेवा अर्जी भी परंपरा अनुसार किया जाता रहा है।

महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा गुंडाधूर लोककला मंच दक्षिण बस्तर सुकमा,आदिवासी मांदरी नृत्य गुडरापारा धमतरी,आदिवासी मांदरी नृत्य देवरी उत्तर बस्तर कांकेर,कोया भूम बोराई जिला धमतरी,तुशांत बारले लोककला मंच भिलाई जिला दुर्ग,राऊत नाचा गुडरापारा जिला धमतरी,आदिवासी मांदरी नृत्य मैनपुर जिला गरियाबंद,मांदरी नृत्य बालंगा उत्तर बस्तर जिला कोंडागांव,मांदरी नृत्य बांधा जिला धमतरी,पंथी नृत्य डॉ.आर एस बारले पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भिलाई जिला दुर्ग,मांदरी नृत्य जय जंगो रायता मांदरी डोमपदर जिला-कांकेर,गुटा मांदर नृत्य चरकई जिला कोंडागांव,आदिवासी मांदरी नृत्य भानुप्रतापपुर उत्तर बस्तर कांकेर,कमार नृत्य मोहरा जिला धमतरी,जय बुढ़ादेव मांदरी नृत्य बांगाबारी उत्तर बस्तर कांकेर, आदिवासी हुल्की नृत्य गुडरापारा धमतरी के लोक कलाकार रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अंबिका मरकाम ने आयोजन को सराहा और क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन समिति की मांगपत्र को गंभीरता से लेते हुए आने वाले समय में गढ़िया महोत्सव को प्रशासनिक योजनाओं का लाभ मिले धमतरी कलेक्टर की रोस्टर में जुड़वाने का पुरा पुरा सहयोग का मंच के माध्यम से आश्वस्त किया।।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत गोहाननाला सरपंच घांशी राम नेताम किया वहीं बतौर अतिथि पूर्व विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम,सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,रामप्रसाद मरकाम,राजू नेताम, बंशीलाल सोरी,किर्ति मरकाम,महेंद्र नेताम,लखनलाल ध्रुव,सचिन भंसाली,किशन गजेन्द्र, कमलनारायण,हीरा मरकाम,सोमराम नेताम, साधुराम नेताम,सोनाराम नेताम,ईश्वर मंडावी, सुरेन्द्र राज ध्रुव,अभिनव अवस्थी रहे।