20 लाख की चोरी : शिक्षक के सुने मकान में चोरों ने बोला धावा...प्रयागराज की यात्रा पर गया था परिवार...फिर जो हुआ...घर से ताला तोड़ 20 लाख के गहने सहित नगदी ले उड़े चोर...

Thieves raided the house after listening to the teacher...the family went on a trip to Prayagraj...then what happened...the thieves broke the lock from the house and took cash with 20 lakh ornaments

20 लाख की चोरी : शिक्षक के सुने मकान में चोरों ने बोला धावा...प्रयागराज की यात्रा पर गया था परिवार...फिर जो हुआ...घर से ताला तोड़ 20 लाख के गहने सहित नगदी ले उड़े चोर...
20 लाख की चोरी : शिक्षक के सुने मकान में चोरों ने बोला धावा...प्रयागराज की यात्रा पर गया था परिवार...फिर जो हुआ...घर से ताला तोड़ 20 लाख के गहने सहित नगदी ले उड़े चोर...

Thieves raided the house after listening to the teacher

कांकेर। शहर के आदर्श नगर में बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने एक शिक्षक के सुने मकान को अपना निशाना बनाया है।  जहाँ से चोर सोने चांदी के जेवर सहित नगदी ले उड़े परिजनों की माने तो 20 लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी के जेवर व 15 हजार रुपये नगदी रकम चोरी हुये है। 
बता दे कि इन दिनों शहर में चोरी की घटनाओं में इजाफा होते जा रहा है जिस ओर गम्भीरता से ध्यान देने की  आवश्यक है।


इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुँच जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घर के सभी लोग प्रयागराज गये हुए थे। जिसका फायदा उठा कर चोरो ने दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर घुसे जहा अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम 15 हजार की चोरी की गई है। पीड़िता सरस्वती श्रीवास्तव ने बताया कि घर के सभी लोग  मुंडन कार्यक्रम के चलते प्रयागराज उत्तर प्रदेश गये हुए थे। वापस घर लौटने पर मकान के ताला टूटे हुए मिले जिसके बाद अंदर जाकर देखने पर घर का सारा सामान बिखरा हुआ था व आलमारी भी टूटा हुआ था जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि परिवार के लोग 29 जून से  प्रयागराज यूपी गये हुए थे। चोरी हुए समान की जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही चोरों तक भी पहुँच जाऐंगे।