देवकीनंदन झेरिया यादव समाज जांजगीर चांपा के द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन।




नयाभारत सितेश सिरदार:– देवकीनंदन झेरिया यादव समाज जांजगीर चांपा के द्वारा जिला स्तर पर प्रतिभा सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 अगस्त दिन सोमवार को गांधी भवन चांपा में आयोजित किया जाएगा ।इस अवसर पर यादव समाज के द्वारा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सीजी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड में शामिल और अच्छे अंक प्राप्त जिले के प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो को नगद राशि और सम्मान पत्र और नगद इनाम विभिन्न कार्यक्रम राधा कृष्ण झांकी, थाल सज्जा ,रंगोली प्रतियोगिता,मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया है,सभी प्रतिभागी प्रमाण पत्र,और नगद राशि से सम्मनित किया जायेगा।कार्यक्रम के लिए सुधीर यादव,रामेश्वर यादव,भुजबल यादव,जय नारायण, लोकेश यादव यादव ,सुखीराम राम यादव सुनील कुमार यादव और समाज की वरिष्ठ नागरिक ,महिला पुरुष,बच्चे उपस्थित रहे।