सिंगर का सरका टॉप VIDEO: सरकते टॉप को संभाल नहीं पाई ये सिंगर.... बार-बार शॉल से ढकने का किया जतन.... सारा तेंदुलकर के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट.... काफी पॉपुलर है यह स्टार किड्स.... देखिए VIDEO.....




...
डेस्क। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और सिंगर आशा भोंसले की पोती जनाई भोंसले मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। दोनों एक दूसरे के साथ काफी कूल अंदाज में नजर आई। सारा और जनाई पॉपुलर स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल है। इनकी तस्वीरें और इनसे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। इस दौरान जनाई जहां फ्लेयर्ड प्रिंटेड ड्रेस में नजर आई तो वहीं सारा ब्लैक क्रॉप टॉप, ब्लैक पैंट और जैकेट पहनी दिखाई दी। इस दौरान जनाई अपने आउटफिर से परेशान होती नजर आई। जैसे ही दोनों की तस्वीरें क्लिक करने लगे वैसे ही वह अपने कपड़ो को सवारती दिखाई दी।
वीडियो में यह साफ नजर आ रहा था कि जनाई अपने इस आउटफिट में कितनी ज्यादा अनकंफर्टेबल थीं। उन्हें बार-बार अपना टॉप और शॉल संभालना पड़ रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों को पता चला कि ये लड़की आशा भोसले की पोती हैं। आपको बता दें जनाई भोसले अपनी दादी की ही तरह एक सिंगर हैं और देश के पहले ट्रांसजेंडर बैंड का हिस्सा भी रह चुकी हैं। जनाई ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ट्रांसजेंडर बैंड के लिए गाना गाया था।
मालूम हो कि सारा और जनाई एक दूसरे की जिम के दोस्त हैं। यह दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ जिम जाते हुए स्पॉट होते हैं। इन दोनों ने मुंबई से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी है। जब दोनों को पूछा कि वह हैदराबाद क्यों जा रही है तो, उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि लड़कियां की मैट्रिक्स फाइट नाइट में भाग लेंगी जा रहे हैं। इसे अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ होस्ट करने वाली हैं।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...