CG LIVE- शहीद दिवस: मरीन ड्राइव पर पुलिस बैंड की विशेष प्रस्तुति.... प्रिय भजनों के अलावा उनकी प्रिय धुन #AbideWithMe भी बजाई जा रही है….देखे LIVE VIDEO…….




...
रायपुर 30 जनवरी 2022। आज महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर छत्तीसगढ़ पुलिस बैंड की ओर से रायपुर के मरीन ड्राइव में एक विशेष आयोजन है। बताया गया है कि इसमें गांधी के प्रिय भजनों के अलावा उनकी प्रिय धुन #AbideWithMe भी बजाई जा रही है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की बापू को इससे अच्छी श्रद्धांजलि क्या होगी।