IPS सस्पेंड: IPS अधिकारी को सरकार ने किया निलंबित.... इस मामले में हैं आरोपी.... फरार चल रहे IPS.... निलंबन आदेश जारी.....
government suspended IPS officer accused case absconding IPS suspension order issued




...
IPS saurabh tripathi suspended: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री (Chief minister) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने वसूली के आरोप आईपीएस अधिकारी सौरभ त्रिपाठी (IPS saurabh tripathi) को निलंबित (suspend) कर दिया है। आईपीएस अधिकारी त्रिपाठी के खिलाफ अंगड़िया की ओर से इस मामले में मुंबई पुलिस(Mumbai Police) में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। सरकार के आदेश के मुताबिक, त्रिपाठी अधिकारियों को सूचना दिये बिना ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये।
लाखो की वसूली के मामले में सौरभ त्रिपाठी 19 फरवरी से फरार चल रहे हैं और मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है। दरअसल आंगडिया से लाखों रुपये वसूली करने के मामले में सौरभ त्रिपाठी के लगातार फरार होने के चलते मुम्बई पुलिस की तरफ से उनके निलंबन का प्रस्ताव पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय को भेजा गया था।
यह भी पाया गया कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया कि उनके मातहत अधिकारी किसी अनुचित और भ्रष्ट आचारण में संलिप्त ना हों। महाराष्ट्र सरकार(Maharashtra Government) ने मंगलवार को वसूली मामले में वांछित आरोपी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सौरभ त्रिपाठी(DCP Saurabh Tripathi) को निलंबित कर दिया। आदेश के मुताबिक, इसके अलावा निलंबन के दौरान त्रिपाठी न ही कोई निजी नौकरी करेंगे और ना ही वह इस दौरान कोई कारोबार या व्यापार करेंगे।
आदेश के मुताबिक शर्तों का किसी भी तरह से उल्लंघन करने को कदाचार समझा जायेगा और इसके लिए वह अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होंगे। आदेश में कहा गया है कि यह भी पाया गया कि त्रिपाठी एलटी मार्ग पुलिस थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी के एक गवाह पर दबाव बना रहे थे। सरकार ने कहा है कि इस आदेश के प्रभाव में रहने तक त्रिपाठी बिना आयुक्त की अनुमति के पुलिस आयुक्त मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
आपको बता दें, जिस समय त्रिपाठी को इस मामले में वांटेड आरोपी बताया गया था उस समय ही मुंबई पुलिस ने गृहमंत्रालय को इस वसूली मामले की जानकारी दी थी। साथ ही यह भी बताया था कि त्रिपाठी के खिलाफ क्या-क्या सबूत मिले हैं और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही क्यों की जानी चाहिए। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि त्रिपाठी पर यह भी आरोप हैं कि वो शिकायतकर्ता को कॉल कर उन्हें शिकायत वापस लेने को कह रहे हैं। इसी आरोप को आधार देने के लिए कुछ ऑडियो क्लिप भी मुंबई पुलिस को सौंपी गई हैं।