CG- मोटरसाइकिल 1, सवार 5 वीडियो: एक बाइक पर 5 युवक थे सवार.... बाइक में 5 सवारी चलने वाले वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही.... 6800 रुपए का लगाया गया जुर्माना.... देखें VIDEO......




....
रायपुर 22 नवंबर 2021। दो पहिया में पांच सवारी चलने वाले वाहन चालक के विरुद्ध यातायात पुलिस ने कार्यवाही की है। मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 6800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। रायपुर पुलिस का कहना है कि बाइक में 5 लोग बैठाकर न सिर्फ़ आप नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि अपनी और अन्य राहगीरों की जान ख़तरे में डाल रहे हैं। टाटीबंध क्षेत्र में ऐसे युवकों पर रायपुर पुलिस ने कार्यवाही की है।
यातायात पुलिस रायपुर को दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एलडी 7794 के चालक द्वारा अपने दोपहिया में चार अन्य व्यक्तियों को बैठाकर खतरनाक ढंग से रिंग रोड मैं वाहन चलाते हुए वायरल वीडियो प्राप्त हुआ। एएसपी यातायात रायपुर एमआर मंडावी के संज्ञान में आते ही संबंधित वाहन का पता तलाश कर शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 04 एलडी 7794 को सर्च करने पर VICON MOTORCYCLE AND SCOOTER के नाम से मिलने पर विकॉन मोटरसाइकिल एंड स्कूटर संपर्क करें।
उक्त वाहन के संबंध में पता तलाश किया गया एवं वाहन में चालक एवं सवार सहित कार्यालय उपस्थित करने बताया गया। जिस पर विकॉन मोटरसाइकिल एंड स्कूटर द्वारा उक्त वाहन समेत पांचों सवारियों को पेश किया गया जो 01. सत्यनारायण सिंह उम्र 24 वर्ष संतोषी नगर रायपुर, 02. विनोद कुमार ठाकुर उम्र 22 वर्ष, आमापारा रायपुर, 03.सोनू साहू उम्र 25 वर्ष ग्राम सोंडोंगरी, 04. ललित साहू उम्र 26 वर्ष ग्राम तेंदुआ एवं 05. संतोष दत्ता उम्र 23 वर्ष रायपुर है।
उक्त लापरवाही पूर्ण कृत्य के लिए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 04 एलडी 7794 में मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 6800 परीशमन शुल्क राशि वसूल की गई। बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर प्रतिदिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हो रही है जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है। आम नागरिकों से अपील है यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं।
देखें वीडियो