14 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहे कर्मचारियों के साथ कोई सुरक्षा गार्ड नहीं, हुई लूट

14 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहे कर्मचारियों के साथ कोई सुरक्षा गार्ड नहीं, हुई लूट
14 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहे कर्मचारियों के साथ कोई सुरक्षा गार्ड नहीं, हुई लूट

भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेन्द्र मार्ग रोड पर दिनदहाड़ें दो बाइकों पर सवार होकर आए चार नकाबपोश लुटेरों ने एक चलती कार का कांच फोड़कर 14 लाख रुपयों से भरा बेग लूट लिया। घटना तब हुई जब राजेन्द्र मार्ग रोड स्थित डी.पी. ज्वैलर्स के दो कर्मचारी 14 लाख रूपये से भरा बेग कार में लेकर पुर रोड पर एस.के. प्लाजा स्थित आईसीसीआई बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। लूट की इस वारदात के बाद कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी लेकर सीसी टीवी खंगालने शुरू किये। जानकारी के अनुसार राजेन्द्र मार्ग क्षेत्र में स्थित डी.पी. ज्वैलर्स के दो कर्मचारी भैरूलाल कुमावत और भगवतीलाल जीनगर बेग में 14 लाख रूपये का केश लेकर कार से पुर रोड एस.के. प्लाजा स्थित आईसीआईसी बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। इसी दौरान राजेन्द्र मार्ग रोड पर कुल्हड़ चाय वाले के सामने से आये दो नकाबपोश बाइक सवारों ने कार को रूकवा दिया । इसी दौरान पीछे से दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए और आते ही कार का शीशा तोड़कर इन युवकों की गोद में रखा 14 लाख रूपये नकदी भरा बेग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सूचना मिलते ही एएसपी गजेन्द्र सिंह जोधा, डिप्टी शहर भंवर रणधीर सिंह, शहर कोतवाल दुर्गाप्रसाद दाधीच, भीमगंज थाना प्रभारी सुरेश चौधरी, प्रतापनगर थानाधिकारी भजनलाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और वारदात स्थल के पास एक रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही उक्त दोनों कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर इस घटना के बाद वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। एकबारगी जाम भी लग गया। वहीं नकदी ले जा रहे इन दोनों कर्मचारियों के साथ कोई सुरक्षा गार्ड वाहन में मौजूद नहीं था, आखिर इसे पहले से ही रची हुई साजिश कहें या????