VIDEO: प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा.... गर्लफ्रेंड गेट पर चिल्लाती रही बाबू-शोना.... अंदर ब्वॉयफ्रेंड ने रचा ली दूसरी लड़की से शादी.... बेहाल हुई प्रेमिका ने शादी हॉल में मचाया जमकर हंगामा.... देखें VIDEO.....

VIDEO: प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा.... गर्लफ्रेंड गेट पर चिल्लाती रही बाबू-शोना.... अंदर ब्वॉयफ्रेंड ने रचा ली दूसरी लड़की से शादी.... बेहाल हुई प्रेमिका ने शादी हॉल में मचाया जमकर हंगामा.... देखें VIDEO.....

 

भोपाल 9 जुलाई 2021। होशंगाबाद जिले में एक युवक की शादी में हंगामा मच गया। शादी के बीच उसकी प्रेमिका पहुंच गई। भोपाल से आई प्रेमिका ने मैरेज गॉर्डन में चल रही शादी के बीच जमकर हंगामा किया। जहां युवती शादी कर रहे अपने प्रेमी से बात करने पर अड़ी रही। मामला शहर के कोठी बाजार स्थित कामाख्या गार्डन का है। प्रेमिका शादी के मंडप में पहुंच गई थी। जहां युवती ने हंगामा शुरु कर दिया। जब इसकी सूचना युवक के परिजनों को मिली तब उन्होंने मैरेज हॉल का गेट बंद करवा दिया। युवती गेट पकड़कर रोती रही और अपने प्रेमी से एक मुलाकात करने की बात करने लगी।

 

गार्डन में जिस युवक की शादी हो रही थी, उसके साथ युवती का तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों तीन साल तक लिव रिलेशन में रहे हैं। युवती बार-बार अपने सोना बाबू कहकर रोते हुए, अपने प्रेमी दूल्हे को पुकारती रही। वह बार-बार गेट को धक्का देती रही, लेकिन गार्ड और युवक के परिवार वालों ने उसे हटा दिया। करीब आधे घंटे तक मैरिज गार्डन के सामने युवती का हंगामा चलते रहा। हंगामे की सूचना पर कोवताली थाने से महिला एसआई श्रद्धा राजपूत और पुलिसकर्मी मैरिज गार्डन पहुंचे। उन्होंने युवती को गाड़ी में बैठाकर हंगामा करने की वजह जानी।

 

युवती ने कहा कि प्रेमी और वो 3 साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। अब बिना बताए चुपके से किसी और से शादी कर ली। एसआई ने युवती से कहा कि कार्रवाई कराना चाहती तो शिकायत करो, लेकिन युवती एफआईआर या किसी भी प्रकार की शिकायत करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती अपने परिचित युवक के साथ बाइक से भोपाल लौट गई। प्रेमी से पूछती थी कि तुम्हारी किसी और से शादी होने वाली है तो कहता था कि सोना, बाबू शादी किसी और से नहीं करूंगा।

 

देखे विडियो