एसएसपी ने प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का किया ट्रांसफर पचपेड़ी थाना के 15 आरक्षकों का एक साथ तबादला भेजें गए नए थाने देखे लिस्ट पड़े पूरी खबर

एसएसपी ने प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का किया ट्रांसफर पचपेड़ी थाना के 15 आरक्षकों का एक साथ तबादला भेजें गए नए थाने देखे लिस्ट पड़े पूरी खबर
एसएसपी ने प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का किया ट्रांसफर पचपेड़ी थाना के 15 आरक्षकों का एक साथ तबादला भेजें गए नए थाने देखे लिस्ट पड़े पूरी खबर

बिलासपुर - एसएसपी ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ 30 आरक्षकों का ट्रांसफर कर अन्य थाना और चौकियों में तैनात किया है, वही इस आदेश के साथ ही 22 प्रधान आरक्षक जो पुलिस लाइन में थे उन्हें अब थाना भेजा गया है...

*पचपेड़ी थाने से 15 आरक्षकों का ट्रांसफर...*

एसएसपी के जारी आदेश में सबसे ज्यादा पचपेड़ी थाने के 15 आरक्षकों का तबादला किया गया है, जिसे देखकर समझा जा सकता है कि पूरी टीम को बदल दिया गया है, लगातार क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं,अवैध शराब,चोरी के मामले सामने आ रहे थे हद तो तब हो गई जब थाने के जमीन पर ही कुछ लोगों द्वारा रातों रात कब्जा  कर रोड बना दिया गया है यह भी इसकी वजह हो सकती है बहर हाल अब पूरी नई टीम थाने में आयेगी और नई ऊर्जा के साथ काम करेगी