CG बाप-बेटे गिरफ्तार: डायल 112 के ड्राइवर के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी.... बाप-बेटे निकले हत्यारे.... टंगिया से हमला कर डायल 112 के ड्राइवर को उतारा मौत के घाट.... हत्या का कारण जान हो जाएंगे हैरान.....




...
अंबिकापुर 27 नवंबर 2021। सरगुजा पुलिस ने डायल 112 के ड्राइवर के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। घटना स्थल के सामने स्थित घर के व्यक्ति ही हत्यारे निकले है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 12 घंटे में आरोपियों को पकड़ा गया। चौकी मशीपुर में व्यक्ति की खुन से लथपथ लाश सुंदरपुर जंगलपारा में रोड में पड़ी हुई थी। सूचना पर चौकी प्रभारी मणीपुर द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसपी अमित तुकाराम कांबले के निर्देशन में एएसपी विवेक शुक्ला, सीएसपी पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम तत्काल घटना स्थल के लिये रवाना हुये। घटना के संबंध में चौकी मणीपुर में मर्ग क० 145 / 21 धारा 174 जा०फौ० एवं अपराध कमांक 1269/21 धारा 302, कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पता चला की उक्त शव डायल 112 के चालक सोनूलाल यादव पिता कुजबिहारी यादव उम्र 25 वर्ष सा० केशवपुर जिला सूरजपुर का है।
घटना दिनांक को सूचना के पूर्व संध्या को अपने मित्र रमेश नेहरा के साथ बाइक में बैठकर सुन्दरपुर जंगलपारा गये थे। जहां वे दोनो चौधरी राम के घर के सामने आपस में बात कर रहे थे। जिस पर चौधरी राम अपने घर से निकला और उनको वहां से जाने के लिये बोला। जिससे मृतक और चौधरी सम के बीच वाद विवाद हुआ। जिस पर चौधरी राम का बेटा शिवनजन टंगिया लेकर मृतक की ओर दौडा। बाद विवाद को देखते हुये घटना स्थल से राकेश नेहरा, सोनूलाल को छोड़कर भाग गया। सोनूलाल को आरोपी शिवभजन पिता चौधरी राम और स्वयं चौधरी राम के द्वारा प्राणघातक हमला कर मृतक को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा 12 घंटे के अन्दर आरोपियों को पतासाजी कर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।