माँ इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में महाष्टमी पर 108 कन्याओं का किया पूजन




-विभिन्न मंदिरों में हुए आयोजन, खीर का लगाया भोग
भीलवाड़ा। शहर में बुधवार को चेत्र नवरात्र की महाष्टमी माँ इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न मंदिरों में कई आयोजन हुए। माँ इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर की बहन पारी माता ने बताया कि, प्रातः 5 से 7 बजे तक महाआरती एवं माता की चौकी, सुबह 8:15 बजे हवन शुरू हुआ, दोपहर 12 बजे आरती कर भोग लगाया, दोपहर 12:15 बजे 108 कन्याओं का पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया, उसके पश्चात मास्टर सुनील और पार्टी द्वारा बुधवार रात्रि में माँ का जागरण का आयोजन हुआ।
आयोजन में नसीराबाद से आई किन्नर मुस्कान दीदी, सिटी कोतवाली थानाधिकारी पुष्पा कांसोटिया, पंडित बृजेन्द्र कुमार शास्त्री का माता की चुन्नी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षदगण, गौभक्त, पूर्व पार्षद गण, वरिष्ठ समाजसेवी, जय माँ परिवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।