भरारी धाम खरीदी केंद्र में ऐसा कौन सा खजाना है जिसके लिए पिछले 2 सालों से दो प्रबंधकों के बीच लगातार चल रही है लड़ाई इनके लड़ाई से किसानों को हो रही भारी समस्या सरकार की छवि भी हो रही धूमिल पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//आखिर भरारी धान मंडी में ऐसा कौन सा खजाना है जिसके लिए पिछले दो सालों से विवाद लगातार चल रही है चाहे वर्तमान प्रबंधक हो या पूर्व प्रबंधक दोनो में ये विवाद इतना गहरा हो गया है की कभी भी यहां बड़ा फसाद हो सकता है लड़ाई तो दोनो प्रबंधकों के बीच है पर पीस किसान रहे है एक ओर भूपेश सरकार किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए कई बड़े फैसले ले रहीं है जिससे ग्रामीण किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और दुसरी ओर किसानों को इस विवाद से भारी समस्या हो रही है आपको बताते चलें कि यह विवाद पिछले साल धान खरीदी से शुरू हुआ था जो अभी भी चल रहा है प्रबंधकों ने धान मंडी को कमाई का एक स्रोत बना लिया है शायद यही कारण है की यहां के प्रभार के लिए ये इतने लड़ रहे हैं और विभाग के बड़े अधिकारी इनको सही आदेश कर विवाद खत्म करने कोशिश भी नही कर रहे मालूम हो मस्तूरी क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति भरारी पं. क्र.558 के धान खरीदी प्रभारी के प्रभार को लेकर विवादों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है एक ओर जहां क्षेत्र के किसान सुबह से लेकर शाम तक धान खरीदी के टोकन और तौल को लेकर परेशान हैं तो दूसरी ओर इनकी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रही बहर हाल अब देखना होगा यहां जीत किसकी होती है कौन सही है और कौन गलत है और किसको मिलता है यहां का प्रभार