एक सौ पर भारी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत का रास्ता खोल दिया है.

Leaders of over one hundred opposition parties

एक सौ पर भारी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत का रास्ता खोल दिया है.
एक सौ पर भारी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत का रास्ता खोल दिया है.

NBL, 10/02/2023, Lokeshwer Prasad Verma, Raipur CG: Leaders of over one hundred opposition parties have opened the way for PM Modi's victory in the 2024 Lok Sabha elections.

पीएम मोदी रोज चौका छक्का लगा रहा है, और उनके विपक्षी दलों के नेताओं का ये हाल है कि एक भी रण  बनाना मुश्किल हो गया है, पीएम मोदी को घेर तो लेता है, सभी विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा कोई एक मुद्दा बना कर लेकिन वह मुद्दा देश में असर ही नही करता, जो पीएम मोदी को शिकस्त कर सके, इसलिए पीएम मोदी दहाड़ के बोलता है एक मै अकेला मोदी सौ पर भारी।

पीएम मोदी के पीछे पड़े रहना विपक्षी दलों के नेताओं के लिए व उनके राजनीति के लिए शुभ संकेत नही है, क्योकि वह सब करना व बोलना सभी विपक्षी दलों के नेताओं के लिए उचित नहीं है एक व्यक्ति विशेष के उपर आक्रमण करना और बीजेपी पार्टी को फोकस न करते हुए केवल और केवल उनके एक नेता पीएम मोदी को टार्गेट करना व उनको नीचा दिखाना व बिना वजूद व सबूत वाले मुद्दा बना कर संसद में घेरना और देश के लोगों के अंदर उनके छवि खराब कर बोगस बात करना यह सब उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाले कहावत विपक्षी दलों के नेताओं के उपर खुद ही वापस बैठ जाता है, कुंडली मारकर। 

पीएम मोदी को सहानुभूति मिल रहा है देश के लोगों से देश के लोग ये सोचता है, वाकई देश में जितने भी विपक्षी दलों के नेता लोग एक होकर एक अकेला पीएम मोदी को घेरता है व उनके पीछे पड़े रहता हैं ये सब विपक्षी दलों के नेताओं की निम्न स्तर का राजनीति है, जो पीएम मोदी सरकार से जलता है, उनके जो अपने देश विदेश में बढ़ते क्रेज को देखकर व उनके देश हित नीति को ये सब विपक्षी दलों के नेता लोग पीएम मोदी के देश हित बातों को बकवास व फेकू बात करते हैं ऐसा विपक्षी नेता बोलते है और पीएम मोदी देश के लोगों को गुमराह कर अपने चिकनी चुपड़ी बातों से लोगों के अंदर भ्रम पैदा करते हैं और पीएम मोदी देश के सरकारी संपत्ति को बेचकर प्राइवेट कंपनी के व्यापारी को बेच रहे है इन सभी बातो को सोशल मिडिया के माध्यम से व देश के अखबार व टीवी चैनल के पैनल में बैठ कर ये विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा बोली जाती है। जिन बातों को पूरे देश के लोग सुनते व देखते हैं। इन सब बातों से विपक्षी दलों के नेताओं को राजनीतिक फ़ायदा तो बिल्कुल भी नहीं मिल रहा है, बल्कि इसका फायदा पीएम मोदी और उनके पार्टी बीजेपी को मिल रहा है। 

देखते ही देखते देश में लोकसभा व देश के कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव 2024 करीब आते जा रहा है और विपक्षी दलों के नेताओं को पीएम मोदी सरकार के व्यक्ति गत छवि को बिगाड़ने में लगा हुआ है और अपना टाईम पास कर रहे हैं। जबकि अपने आप से सभी विपक्षी दलों के नेताओं को देश हित योजनाएं बनानी चाहिए जो देश के लोगों को समझ आए और इन योजनाएं का फल इनको आने वाले चुनाव में मिल सके। अब देश 1947 वाले ब्लैक एंड व्हाइट वाले देश नहीं है, जो विज्ञान से कोसों दूर था। आज तो हर एक देशवासी के हाथ में विज्ञान को पकड़ कर रखे हुए हैं। जो पल पल हर पल का खबर उनके पास है देश का भी और विदेश का भी आप आजके भारत के लोगों को रत्ती मात्र भी बेवकूफ नहीं बना सकते। बल्कि आप खुद बेवकूफ बन जाओगे ये रियल है। 

आज पीएम मोदी सरकार देश के हित के बारे में बात करते हैं, उनके सोशल कनेक्टि वेट सही है, उनके राजनीतिक ग्राफ ठीक है, उनके नीति व नियम देश हित में है, और सर्व धर्म के लोगों के हित में बात करते हैं सबका साथ सबका विकास के साथ अभी वर्तमान मे भारत का वर्चस्व देश दुनिया में ठीक है, इनके शासन काल में देश के अंदर कोई बम बारूद से विस्फोट नहीं हुआ है जो बेवजह बेगुनाह लोगों की जान जाती थी वह सब अभी ठीक है। आज देश में कोई भी धर्म के लोग एक दूसरों से उलझ नहीं रहे हैं सब अपने आप में मस्त है व्यस्त है शांत व शांति है। अब विपक्षी दलों के नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से भी अच्छा देश हित में काम करना है या देश हित उन्नति लाना चाहता है तो हम देश वासी उनका स्वागत करते हैं। क्योकि देश अच्छे राजनीति व अच्छे राज नेताओं से चलता है, और यही हम देश वासी चाहते हैं कि हमारा भारत देश दिनों दिन तरक्की कर देश दुनिया में अपना परचम लहराये हमारे देश खुशहाल देश हो सर्व धर्म के लोगो का हर प्रकार से विकास व उन्नति हो कोई बेरोजगार व भूखा देश में ना रहे, और हम भारतीय मानवता वादी सोच के साथ हम पूरे विश्व का कल्याण करे उनके अच्छे या बुरे वक्त में साथ खड़े होकर उनका सहयोग करे, और अपने भारत देश का नाम रौशन करे।