Motorola Moto E13 Launch Date Price India: कहर मचाने आ रहा मोटोरोला का 5जी स्मार्टफोन, इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कीमत भी बेहद कम...
Motorola Moto E13 Launch Date Price India: Motorola's 5G smartphone is coming to wreak havoc, will be launched in India on this day, the price is also very low... Motorola Moto E13 Launch Date Price India: कहर मचाने आ रहा मोटोरोला का 5जी स्मार्टफोन, इस दिन होगा भारत में लॉन्च, कीमत भी बेहद कम...




Motorola Moto E13 Launch Date Price India :
नया भारत डेस्क : बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार मोटोरोला बहुत जल्द मार्केट में बवाल मचाने वाला है। कंपनी धांसू फीचर्स से लैस अपना दो मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यूरोपीय बाजारों में ये स्मार्टफोन EUR 119.99 (करीब 10,600 रुपये) की कीमत के साथ है। (Motorola Moto E13 Launch Date Price India)
हालांकि, एक टिपस्टर के तहत 8 फरवरी, 2023 को भारत में लॉन्च हो रहा मोटो ई13 सस्ता होगा। इसकी कीमत 7 हजार रुपये से कम हो सकती है। एक विश्वसनीय टिपस्टर Motorola के मोटो ई13 की कीमत और स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए गए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं। (Motorola Moto E13 Launch Date Price India)
Moto E13 Launch Date Price in India (expected)
टिपस्टर डेबायन रॉय (ट्विटर: @Gadgetsdata) के एक पोस्ट के अनुसार, Moto E13 की कीमत भारत में 6,499 रुपये से 6,999 रुपये के बीच हो सकती है। मोटोरोला इस स्मार्टफोन को भारत में 8 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। यह 2GB रैम और 4G रैम ऑप्शन के साथ आएगा। Moto E13 को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट रंगों में पेश किया जाएगा। (Motorola Moto E13 Launch Date Price India)
Moto E13 Features
इसमें पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और आगे की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 36 घंटे तक चलती है और 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac और ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है। एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है। (Motorola Moto E13 Launch Date Price India)
Motorola Moto E13 Specifications
मोटोरोला मोटो ई13 में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। हुड के तहत, Moto E13 एक UnisoC T606 SoC पैक करता है, जो Mali-G57 MP1 GPU के साथ युग्मित है। ये डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर चलता है। हैंडसेट में IP52 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी है। (Motorola Moto E13 Launch Date Price India)