Citroen c3 Aircross : सिट्रॉएन ने बढ़ाई किआ, क्रेटा या नेक्सॉन जैसी कंपनियों की मुश्किलें, 1 लाख रुपये तक कम हो गए दाम, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और नई कीमत...
Citroen c3 Aircross: Citroen has increased the problems of companies like Kia, Creta or Nexon, prices reduced by Rs 1 lakh, know its specifications and new price... Citroen c3 Aircross : सिट्रॉएन ने बढ़ाई किआ, क्रेटा या नेक्सॉन जैसी कंपनियों की मुश्किलें, 1 लाख रुपये तक कम हो गए दाम, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और नई कीमत...




Citroen c3 Aircross :
नया भारत डेस्क : सिट्रॉएन ने अपनी C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस एसयूवी की कीमत घटा दी है. Citroen C3 की कीमत 17 हजार रुपये कम हो गई है, अब आप इस कार को 5.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं Citroen C3 Aircross SUV के दाम में 1 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है. ध्यान रहे सभी खरीदार इस आकर्षक कीमत का फायदा 30 अप्रैल 2024 तक ही उठा सकते हैं. (Citroen c3 Aircross)
सिट्रॉएन एक फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसने भारत में अपनी C5 Aircorss SUV के साथ साल 2021 में अपनी शुरुआत की थी. तीन साल पूरे होने की खुशी में कंपनी ये आकर्षक ऑफर दे रही है. इसके साथ ही कंपनी ने सी3 हैचबैक और C3 Aircross SUV के ब्लू एडिशन मॉडल पेश किए हैं. (Citroen c3 Aircross)
ब्लू एडिशन की खासियत
Citroen C3 और C3 Aircross के ब्लू एडिशन में रूफ, डोर हैंडल, बॉडीलाइन्स, फॉग लैंप सराउंडिंग, बॉडीलाइन्स और ORVM पर ब्लू हाइलाइट्स दी गई हैं. अंदर की तरफ दोनों कारों में एयर प्योरीफायर, कस्टमाइज सीट कवर्स, सिल प्लेट्स, सीट बेल्ट कुशन, कप होल्डर और नेक रेस्ट दिया गया है. (Citroen c3 Aircross)
Citroen C3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ये हैचबैक 4 सिंगल और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन में आ रही है. इसके साथ दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इनमें से एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 82PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. दूसरा 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 110PS की पावर और 190Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. पहना वाला इंजन सेटअप 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर और दूसरा वाला इंजन सेटअप 19.44kmpl तक का माइलेज दे सकता है. (Citroen c3 Aircross)
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="en" dir="ltr">We whole heartedly welcome you to our Citroën family, Pravin. We hope you celebrate your story with the C3 Aircross SUV with utmost joy. <br><br>Click here to book now: <a href="https://t.co/NIgcpI1dyU">https://t.co/NIgcpI1dyU</a><a href="https://twitter.com/hashtag/C3AircrossSUV?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#C3AircrossSUV</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Citro%C3%ABnInIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CitroënInIndia</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/CelebrateYourStory?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CelebrateYourStory</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/ItsAutomatique?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ItsAutomatique</a> <a href="https://t.co/EGHoYLxOW8">pic.twitter.com/EGHoYLxOW8</a></p>— Citroën India (@CitroenIndia) <a href="https://twitter.com/CitroenIndia/status/1767821688224337930?ref_src=twsrc%5Etfw">March 13, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
Citroen C3 Aircross के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ये SUV 5 सिंगल और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शन में आती है. ये SUV पांच और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में आती है. कार का ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है. इस कार में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110PS की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल रहा है. इसका मैनुअल मॉडल 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक मॉडल 17.6kmpl का माइलेज दे सकता है. (Citroen c3 Aircross)
इस कार में 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले, मैनुअल AC और स्टीयरिंग माउंट ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही SUV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. C3 Aircross का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से है. (Citroen c3 Aircross)