Best Car Under 10 lakh: 6 एयरबैग वाली सेफ्टी के साथ आते है ये सस्ती कारें, बढ़िया फीचर और लुक के साथ इतनी है कीमत...
Best Car Under 10 lakh: These cheap cars come with safety of 6 airbags, with good features and looks, the price is so much... Best Car Under 10 lakh: 6 एयरबैग वाली सेफ्टी के साथ आते है ये सस्ती कारें, बढ़िया फीचर और लुक के साथ इतनी है कीमत...




Best Car Under 10 lakh :
नया भारत डेस्क : अगर आप अपने लिए कार खरीदने का सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो ये 5 गाड़ियां आपके लिए बढ़िया साबित होंगी. यहं हम आपको पांच ऐसी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जो 10 लाख से कम में आजाएगी. इन गाड़ियों में आपको सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी मिलेंगे. (Best Car Under 10 lakh)
Hyundai Exter: अगर आप 10 लाख से कम में कार तलाश रहे हैं तो हुंडई एक्स्टर अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ये भारत की सबसे सस्ती SUVs में से एक है. हुंडई ने इस एसयूवी को सेफ्टी के मामले में जबरदस्त बनाया है. इसमें आपको 6 एयरबैग मिलते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये है. (Best Car Under 10 lakh)
Hyundai Aura: हुंडई की ये कार पॉपुलर सिडैन कारों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. आपको इस कार में भी हुंडई एक्स्टर की तरह 6 एयरबैग का फायदा मिलता है. भारत में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.48 लाख रुपये है. (Best Car Under 10 lakh)
Tata Nexon: टाटा नेक्सॉन सेफ्टी के मामले में बेहतरीन एसयूवी है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. इस एसयूवी में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये है. (Best Car Under 10 lakh)
Kia Sonet: किआ सॉनेट का फेसलिफ्ट मॉडल आपके बजट में समा जाएगा. ये एसयूवी के हर वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. (Best Car Under 10 lakh)
Maruti Suzuki Baleno: मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो का नाम देशभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है. इसमें भी आपको 6 एयरबैग मिलते हैं, कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.43 लाख रुपये है. (Best Car Under 10 lakh)