CG कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भी गहराया ओमिक्रॉन का खतरा!….CG में विदेश से आए 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले….1100 यात्री में इतने लापता…स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप….जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल…..




.........
रायपुर 27 दिसंबर 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 330 हैं।राजधानी रायपुर में विदेश से लौटे करीब 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक विदेश से अब तक 1100 यात्री प्रदेश लौटे हैं.इस मामले में डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा कि विदेश से लौटे 5 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. 193 लोग लापता हैं. यात्रियों ने ग़लत पता और ग़लत नम्बर नोट कराया है. अब तक रायपुर में ओमीक्रोन के एक भी केस नहीं मिले हैं. 1100 लोगों में 684 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
1100 लोगों में 684 लोगों का कोरोना टेस्ट में अब तक 5 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. बाकी सैम्पलों की जांच की जा रही है. कुछ लोगों को होमक्वारेंटाइन किया गया है. करीब 193 लोगों की ट्रेसिंग नहीं हो पाई है. उनकी खोजबीन जारी है.
जानकारी छुपाने वालों का पता नगर निगम कर रही है. विदेश से आये यात्री गलत और बड़े एरिया का नाम बता देते हैं. जहां हजारों की तादाद में घर है, इसलिए उन्हें ढूंढने में परेशानी आती है. यात्रियों को पोस्टल पता बताने चाहिए, जिससे उन्हें ढूंढने में आसानी हो. कुछ लोग गलत मोबाइल नंबर बताते हैं. इस कारण उन्हें ढूंढने में और दिक्कतों का सामना करता है, लेकिन कोशिश लगातार की जा रही है और उन लोगों का पता लगा लिया जाएगा.